
OYO होटल में चल रहा थी जिस्मफरोशी, आपत्तिजनक हालत में मिले 22 जोडे़
Poilce Raid in OYO Hotel हाईवे पर दो ओयो होटल पर बुधवार को दौराला पुलिस और एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम ने सीओ दौराला अभिषेक पटेल के नेतृत्व में छापा मारा। छापामारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान होटल के कमरों में मौजूद जोड़ों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
होटल के कमरों से 20 जोड़ों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा। शक के आधार पर पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने होटल के रजिस्टर की जांच की तो उसमें कमिया निकलकर आई। रजिस्टर भी कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस ने होटलों के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ली है। माना जा रहा है कि पुलिस ने होटलों में अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा चलने की जानकारी पर छापा मारा है। इसी के साथ पकड़ी गईं महिलाओं को धंधे में लिप्त बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
पुलिस पकड़े गए जोड़ों व तीनों महिलाओं को थाने ले आई। पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है। पकड़े गए जोड़ों में छात्र-छात्राओं के होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पकड़े गए सभी जोड़ों के परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी देकर थाने बुलाया। कार्रवाई करने के बाद युवक और युवतियों को उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
Updated on:
29 Sept 2022 09:05 am
Published on:
29 Sept 2022 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
