20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: रसोई तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, 56 नए केसों में 22 महिलाएं मिली संक्रमित

Highlights - Meerut में 56 नए मामलों के साथ कुल संख्या पहुंची 1350 पर - पिछले 10 दिनों से मेरठ में कोरोना की स्थिति भयावह हुई - CoronaVirus मरने वालों की आंकड़ा पहुंचा 71

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jul 10, 2020

CORONA EFFECT-कोरोना ने बदल दिया जीवन जीने का तरीका

CORONA EFFECT-कोरोना ने बदल दिया जीवन जीने का तरीका

मेरठ. जिले में गुरुवार को 22 महिलाओं समेत 56 लोगों में कोरोना संक्रमण ( coronavirus ) की पुष्टि के बाद जिले में कोविड-19 ( Covid-19 ) संक्रमितों की संख्या 1350 पहुंच गई है। अभी तक एक दिन में सबसे अधिक है। इनमे एक वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल है। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 4340 नमूने लिए गए थे, जिनमें 56 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें गृहणियों की संख्या सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें- जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। एक वरिष्ठ पत्रकार समेत 56 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। कांटेक्ट के मिले केसों में एक ही परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण का हाल बहुत बुरा हो गया है। दिनों-दिन संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. विश्वास चैधरी ने बताया कि आज 4340 सेंपल टेस्टिग के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 56 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। 25 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल में अब एक्टिव केसों की संख्या 400 है। एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 71 पहुंच गई है।

बता दें कि पिछले 10 दिनों से मेरठ में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ विभाग और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं हो पा रहा है। नए मिले संक्रमितों में सरकारी अध्यापक, फाइनेंसर और ब्लाक का कर्मचारी भी शामिल हैं। संक्रमितों में गृहणियों और छात्रों की संख्या अधिक है।

यह भी पढ़ें- यूपी के नवाबजादे ने कनाडा में हासिल किया ये मुकाम, हर तरफ जमकर हो रही तारीफ