Highlights मेरठ जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 398 अब तक 279 मरीज ठीक होने के बाद पहुंचे अपने घर छठी वाहिनी पीएसी में अब तक मिले 31 पॉजिटिव केस
मेरठ। जनपद में पिछले 24 घंटे में पीएसी के छह जवानों समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 398 पहुंच गई है। सीएमओ डा. राजकुमार और एलएलआरएम मेडिकल कालिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि कुल 373 नमूने लिये गये थे, इनमें 12 नए कोरोना संक्रमितों में पूर्वा शेख लाल में तैनात 52 वर्षीय नगर निगम सफाईकर्मी, नौगजा शाहपीर गेट से 60 वर्षीय पुरुष, केसरगंज से 56 वर्षीय चक्की व्यापारी, पुरानी तहसील से 32 वर्षीय पुरुष, रजबन छोटा बाजार से 56 वर्षीय पुरुष, प्रहलाद नगर से 36 वर्षीय पुरुष और छठी वाहिनी पीएसी के छह जवान शामिल हैं।
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि सुभाष नगर निवासी कोरोना संक्रमित 73 वर्षीय महिला को 14 मई को मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगडऩे पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बुधवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सीएमओ के मुताबिक यह जिले में कोरोना से अब तक होने वाली 24वीं मौत है। इसी के साथ बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में छठी वाहिनी पीएसी के छह जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मंगलवार की रात को भी सात जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद छठी वाहिनी पीएसी में हड़कंप मचा है। उल्लेखनीय है कि छठी वाहिनी पीएसी में अब तक कोरोना के कुल 31 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।