
मेरठ। जनपद के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की हाइटेंशन लाइन से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ये हादसा किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित शेखपुरा गांव मार्ग पर हुआ। जिसमें एक टैंकर हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे बाइक सवार भी लाइन की चपेट में आ गए।
इस हादसे में टैंकर परिचालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही सभी के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के बढ़ला गांव निवासी जयवीर (35 वर्ष) और जय भगवान (40 वर्ष) समेत छह लोग दो बाइक से सिखेड़ा गांव, अम्हेड़ा आदिपुर गंगानगर में लड़की देखने गए थे। दोनों बाइकों पर सवार तीन महिलाएं समेत ये सभी छह लोग अपने गांव लौट रहे थे। शेखपुरा रोड पर ही उनकी बाइक के आगे एक टैंकर जा रहा था। इसी दौरान टैंकर अचानक से हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। तभी पीछे से बाइक टैंकर से टकरा गई। टैंकर में उतरे करंट के चलते जयवीर और जय भगवान की मौके पर ही मौत हो गई। वही टैंकर के परिचालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
इसके अलावा बाइक पर सवार अन्य चार लोग भी घायल गए। इस हादसे की जानकारी लगते ही शेखपुरा गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। गंगानगर और भावनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हुई है। अभी घटना कि छानबीन की जा रही है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर लगी भीड़ को हटवाया गया है।
Updated on:
23 Jun 2020 02:49 pm
Published on:
23 Jun 2020 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
