29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक: हाईटेंशन लाइन से टकराया टैंकर, बाइक सवार भी आए चपेट में, तीन की झुलसकर मौत

Highlights: -तीन महिला समेत चार घायल -पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया -पुलिस जांच में जुटी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jun 23, 2020

photo6305346160914704927.jpg

मेरठ। जनपद के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की हाइटेंशन लाइन से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ये हादसा किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित शेखपुरा गांव मार्ग पर हुआ। जिसमें एक टैंकर हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे बाइक सवार भी लाइन की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें : जो महिलाएं करती थी पीड़िताओं की सहायता, आज अपनी मदद की लगा रही गुहार

इस हादसे में टैंकर परिचालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही सभी के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

बताया जा रहा है कि परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के बढ़ला गांव निवासी जयवीर (35 वर्ष) और जय भगवान (40 वर्ष) समेत छह लोग दो बाइक से सिखेड़ा गांव, अम्हेड़ा आदिपुर गंगानगर में लड़की देखने गए थे। दोनों बाइकों पर सवार तीन महिलाएं समेत ये सभी छह लोग अपने गांव लौट रहे थे। शेखपुरा रोड पर ही उनकी बाइक के आगे एक टैंकर जा रहा था। इसी दौरान टैंकर अचानक से हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। तभी पीछे से बाइक टैंकर से टकरा गई। टैंकर में उतरे करंट के चलते जयवीर और जय भगवान की मौके पर ही मौत हो गई। वही टैंकर के परिचालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: सड़क पर खड़ी गाड़ी का पुलिस ने किया चालान तो जमकर हुआ हाइवॉल्टेज ड्रामा

इसके अलावा बाइक पर सवार अन्य चार लोग भी घायल गए। इस हादसे की जानकारी लगते ही शेखपुरा गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। गंगानगर और भावनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हुई है। अभी घटना कि छानबीन की जा रही है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर लगी भीड़ को हटवाया गया है।