5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस पर ‘राइफल 303’ को इस तरह से दी गई विदाई, उर्जा मंत्री ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो

Highlights गणतंत्र दिवस समारोह में गोली चलाकर दी गई विदाई हर कठिन मोर्चे पर फतेह दिलाती रही है राइफल 303 पुलिस को अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराएगी सरकार  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। गणतंत्र दिवसी पर यूपी पुलिस ने 'राइफल 303’ को विदा कर दिया। मेरठ पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने अपने कंधे पर आखिरी बार 'राइफल 303’ से गोली चलाकर उसको आखिरी सलामी दी।

यह भी पढ़ेंः Republic Day: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर दिखा युवाओं में जोश, Video

इस माैके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ये राइफल यूपी पुलिस की शान रही है। यूपी पुलिस को आधुनिक तरीके से सुसज्जित करने के लिए आधुनिक वेपन की जरूरत है। सीएम योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश की पुलिस आधुनिक हो रही है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस को अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः सीएए के समर्थन में आया यह समाज, लोगों का भ्रम दूर करने के लिए किया प्रदर्शन

'राइफल 303’ को यूपी पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर अंतिम सलामी दे दी। अनेक दशक से इस राइफल ने खाकी वर्दी पहनने वाले हर जवान का दिल जीत रखा था। देश के अधिकांश खाकी वर्दीधारी जवानों को हर मोर्चे पर फतेह दिलाने वाली राइफल थी। यह वह राइफल हुआ करती थी जिसे कंधे पर लटकाने वाले हर पुलिसिया जवान की किसी जमाने में आवाज और चाल दोनों बदल जाती थी। जिस जवान के हाथ में लोडिड थ्री नाट थ्री राइफल होती थी, उसकी हर कठिन मोर्चे पर तैनाती होती थी और पुलिसकर्मी हर मोर्चे पर सफल होते थे।