
मेरठ। गणतंत्र दिवसी पर यूपी पुलिस ने 'राइफल 303’ को विदा कर दिया। मेरठ पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने अपने कंधे पर आखिरी बार 'राइफल 303’ से गोली चलाकर उसको आखिरी सलामी दी।
इस माैके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ये राइफल यूपी पुलिस की शान रही है। यूपी पुलिस को आधुनिक तरीके से सुसज्जित करने के लिए आधुनिक वेपन की जरूरत है। सीएम योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश की पुलिस आधुनिक हो रही है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस को अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं।
'राइफल 303’ को यूपी पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर अंतिम सलामी दे दी। अनेक दशक से इस राइफल ने खाकी वर्दी पहनने वाले हर जवान का दिल जीत रखा था। देश के अधिकांश खाकी वर्दीधारी जवानों को हर मोर्चे पर फतेह दिलाने वाली राइफल थी। यह वह राइफल हुआ करती थी जिसे कंधे पर लटकाने वाले हर पुलिसिया जवान की किसी जमाने में आवाज और चाल दोनों बदल जाती थी। जिस जवान के हाथ में लोडिड थ्री नाट थ्री राइफल होती थी, उसकी हर कठिन मोर्चे पर तैनाती होती थी और पुलिसकर्मी हर मोर्चे पर सफल होते थे।
Published on:
27 Jan 2020 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
