
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अपनी चमक दिखा रहे हैं। मेरठ के क्रिकेटरों ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में जगह बनाई है। प्रदेश की टीम में जहां मेरठ के स्टार बल्लेबाज प्रियम गर्ग को दोबारा से चुना गया है, वहीं हरदीप सिंह, समीर चौधरी और ऋषभ बंसल ने नए चेहरों के रूप में एंट्री की है। प्रदेश टीम की कप्तानी भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव करेंगे। रणजी ट्रॉफी का पहला मैच 13 जनवरी से खेला जाएगा।
ओड़िशा से भिड़ेगी यूपी क्रिकेट टीम
उत्तर प्रदेश की टीम इस मैच में ओड़िशा से भिड़ेगी। उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में आधे से अधिक खिलाड़ी मेरठ के प्रतिभाग करेंगे। इन चारों खिलाड़ियों के अलावा मेरठ के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑफ स्पिनर सौरभ कुमार भी प्रतियोगिता के बीच से टीम में जुड़ जाएंगे। वहीं टीम के उप कप्तान करण शर्मा भी टीम का हिस्सा होंगे।
इन खिलाड़ियों ने रोशन किया है मेरठ का नाम
यूपी के मेरठ को 1857 की क्रांति के लिए जाना जाता है, लेकिन तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के लिए भी याद किया जाता है। क्रिकेट की दुनिया में मेरठ से भी खिलाड़ी उभरते हैं। मेरठ ने भुवनेश्वर कुमार,प्रवीण कुमार, सुदीप त्यागी जैसे दिग्गज क्रिकेटर दिए हैं। इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए कई वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं। तो वहीं लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने आईपीएल में अपना नाम बनाया है।
Updated on:
30 Dec 2021 11:32 am
Published on:
30 Dec 2021 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
