21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी चमक दिखा रहे मेरठ के क्रिकेटर, 4 खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी में चयन

मेरठ के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑफ स्पिनर सौरभ कुमार भी प्रतियोगिता के बीच से टीम में जुड़ जाएंगे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Dec 30, 2021

meerut_cricket.jpg

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अपनी चमक दिखा रहे हैं। मेरठ के क्रिकेटरों ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में जगह बनाई है। प्रदेश की टीम में जहां मेरठ के स्टार बल्लेबाज प्रियम गर्ग को दोबारा से चुना गया है, वहीं हरदीप सिंह, समीर चौधरी और ऋषभ बंसल ने नए चेहरों के रूप में एंट्री की है। प्रदेश टीम की कप्तानी भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव करेंगे। रणजी ट्रॉफी का पहला मैच 13 जनवरी से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : ओमिक्रोन को लेकर दिल्ली में जारी हुआ अलर्ट, नोएडा-गाजियबाद में भी तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना

ओड़िशा से भिड़ेगी यूपी क्रिकेट टीम

उत्तर प्रदेश की टीम इस मैच में ओड़िशा से भिड़ेगी। उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में आधे से अधिक खिलाड़ी मेरठ के प्रतिभाग करेंगे। इन चारों खिलाड़ियों के अलावा मेरठ के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑफ स्पिनर सौरभ कुमार भी प्रतियोगिता के बीच से टीम में जुड़ जाएंगे। वहीं टीम के उप कप्तान करण शर्मा भी टीम का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें : UP Election 2022: यूपी चुनाव में 'छोटे दलों वाली राजनीति', आखिर बड़े दलों को छोटे दलों की जरुरत क्यों ?

इन खिलाड़ियों ने रोशन किया है मेरठ का नाम

यूपी के मेरठ को 1857 की क्रांति के लिए जाना जाता है, लेकिन तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के लिए भी याद किया जाता है। क्रिकेट की दुनिया में मेरठ से भी खिलाड़ी उभरते हैं। मेरठ ने भुवनेश्वर कुमार,प्रवीण कुमार, सुदीप त्यागी जैसे दिग्गज क्रिकेटर दिए हैं। इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए कई वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं। तो वहीं लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने आईपीएल में अपना नाम बनाया है।