
मेरठ। बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक के करीबी के फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भड़की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है। इस बीच मेरठ के एक कथित समाजसेवी ने फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले का सिर काटने वाले को 51 लाख इनाम देने का ऐलान किया है। बक़ायदा इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। उधर, पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
दरअसल, मेरठ के फलावदा थानाक्षेत्र के रसूलपुर मुरादनगर निवासी समाजसेवी शाहजेब रिजवी ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में इस तरह के कृत्य से मुस्लिम समाज के लोगों को ठेस पहुंची है। ऐसी बयानबाजी इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले का सिर कलम करने वाले को वह 51 लाख रुपये का ईनाम देंगे। धनराशि की व्यवस्था के लिए वे मुस्लिम समाज के लोगों से योगदान करने के लिए भी कह रहे हैं।
रासुका की होगी कार्रवाई
उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शाहजेब के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने समेत अन्य धाराओं में दारोगा पवन मलिक की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि किसी को भी माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। 51 लाख रुपये का ऐलान करने वाले शाहजेब रिजवी के खिलाफ फलावदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एफबी पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में भड़की थी हिंसा
ग़ौरतलब है कि कर्नाटक के दलित कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के करीबी बताए जाने वाले पी. नवीन ने फेसबुक पर बीते मंगलवार को पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसको लेकर बेंगलुरु में हिंसक भड़क गई थी। मुस्लिम समाज के लोगों ने कांग्रेस विधायक के घर और दो पुलिस थानों में आग लगा दी थी। हिंसा रोकने की कोशिश में करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत भी हुई।
Updated on:
14 Aug 2020 11:13 am
Published on:
14 Aug 2020 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
