
मेरठ में यातायात माह अभियान के तहत सड़कों पर फुटमार्च करते पुलिस अधिकारी।
Meerut Traffic Month Campaign: मेरठ में यातायात माह अभियान के तहत एक दिन 570 वाहनों के चालान कर पुलिस ने 1,01,600 रूपए शमन शुल्क वसूला। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। ट्रैफिक पुलिस ने मेरठ में वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने के निर्देश दिए हैं।
पूरे यूपी में यातायात माह 30 नवंबर तक चलाया जाएगा
पुलिस महानिदेशक उप्र के निर्देशानुसार एक नवंबर से पूरे यूपी में यातायात माह 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। यातायात माह-2023 के अंतर्गत आज दिनांक 4 नवंबर को एसएसपी मेरठ के निर्देशानुसार एवं एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्ल्घंन एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के चालान किए गए। आज मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने 248 वाहन चालकों के चालान किए। इसके अलावा आईटीएमएस कैमरों द्वारा 255 हुए। वहीं थाना पुलिस द्वारा यातायात माह द्वारा चलाए अभियान में 67 वाहन चालकों के चालान किए गए।
पुलिस अधिकारियों ने मेरठ के प्रमुख मार्गों पर फुट मार्च
मेरठ में यातायात स्तर पर किए गए चालानों की संख्या एक दिन में 570 रही। एक दिन में किए ट्रैफिक चालान द्वारा वाहन चालकों से 1,01,600 रुपए शमन शुल्क वसूला गया। शाम को एडीजी मेरठ और एसएसपी मेरठ सड़कों पर यातायात माह के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था देखने के लिए सड़कों पर उतरें। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मेरठ के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर फुट मार्च किया।
शुक्रवार को यातायात माह का शुभारम्भ
शुक्रवार को यातायात माह का शुभारम्भ दीपक कुमार मीणा जिलाधिकारी व रोहित सिंह सजवाण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक यातायात, एसपी सिटी, एसपी देहात के अलावा सभी सर्किल के सीओ और परिवहन विभाग से सम्भागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी, एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह, एआरएम भैसाली रोडवेज मौजूद रहे।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए अपील
अधिकारियों ने जिले के सभी आम जनता से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए अपील की। जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
यातायात नियमों की जानकारी के लिए प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित
यातायात नियमों की जानकारी एवं सड़क संकेतों का प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित करके दिए जाएंगे। शहर के विभिन्न स्थानों जैसे-ट्रान्सपोर्ट नगर, रोड़वेज बस स्टैण्ड, टैम्पों स्टैण्ड आदि पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी व सड़क दुघर्टनाओं के कारण व बचाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आम जनता व वाहन चालकों को यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट व पोस्टर्स का वितरण भी किया जायेगा। स्थानीय सिनेमा हाल, केबल नेटवर्क व एफएम रेडियों के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कर आम-जन को जागरूक किया जायेगा।
Published on:
04 Nov 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
