24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

92 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पास है 200 साल पुरानी ऊर्दू में लिखी गीता, Pakistan से है कनेक्शन

Highlights: —दो सौ साल पुरानी हाथ से लिखी उर्दू की गीता को रखती हैं अपने साथ —नाना ने लिखी थी पाकिस्तान में ऊर्दू में हाथ से गीता —आज भी दोनों बहनों के पास सुरक्षित है नाना के हाथ की लिखी गीता

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jan 02, 2021

screenshot_from_2021-01-02_12-44-41.jpg

केपी त्रिपाठी

मेरठ। 92 साल की इस बुजुर्ग महिला के पास 200 साल पुरानी उर्दू में लिखी गीता है। इनका नाम कृष्णा है, जो सिर्फ उर्दू ही पढ़ना जानती हैं। ये बताती हैं कि इनके पास जो गीता है वह 92 वर्षीय कृष्णा के नाना ने अपने हाथों से लिखी थी, जो पाकिस्तान के डेरा गाजीखान के रहने वाले थे। कृष्णा बताती हैं कि उसके बाद उर्दू में लिखी इस गीता को कृष्णा के पिता जी अपने साथ बंटवारे के दौरान भारत ले आए। पिता से कृष्णा ने यह गीता ले ली और शादी के बाद अपने ससुराल लेकर चली आईं। उसके बाद से ये गीता उनके पास ही है। वह बताती हैं कि वे सिर्फ उर्दू ही पढ़ना और लिखना जानती हैं औरउनके पास सभी धार्मिक ग्रंथ उर्दू में लिखे हुए हैं।

नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ भी उर्दू में

वह बताती हैं कि वे नवरात्र के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ भी उर्दू में ही करती हैं। उनके पास उर्दू में लिखी दुर्गासप्तशती भी है। 92 वर्षीय कृष्णा का कहना है कि उनकी शिक्षा दीक्षा सब कुछ पाकिस्तान में हुई। उस दौर में प्राइमरी स्कूलों में उर्दू ही पढ़ाई जाती थी। इसलिए वे उर्दू में ही सब कुछ पढ़ती हैं और लिखती हैं। वे उर्दू में ही दुर्गा की आरती और संस्कृत के श्लोक लिखती और बोलती हैं।

यह भी पढ़ें: इस राम भक्त ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए दो करोड़ 51 लाख, बोले- घर-घर जाकर लोगों को जोड़ेंगे

नाना को उर्दू की गीता कलम से लिखने में लगे थे चार महीने

कृष्णा बताती हैं कि उनके नाना को स्याही की सरकंडे की कलम से उर्दू में गीता लिखने में चार महीने का समय लगा था। इसके लिए उनके नाना ने एक व्यक्ति को दो आना महीने पर नौकरी पर रखा था, जो हिंदी की गीता को पढ़ता था और कृष्णा के नाना उसको उर्दू में लिखते थे। चार महीने में जब नाना ने उर्दू में गीता को लिख लिया तो वे बहुत खुश हुए थे। इसके बाद वे प्रतिदिन अपने हाथ से लिखी उर्दू की गीता का पाठ किया करते थे।

यह भी पढ़ें: ठंड से सड़कों पर लॉकडाउन के दिनों जैसे हालात

नाना के हाथ की लिखी गीता को कृष्णा ने छपवाया

बुजूर्ग कृष्णा कहती हैं कि नाना के हाथ की लिखी गीता के कागज जब बेकार होने शुरू हुए तो उन्होंने उस गीता के कागजों का ब्लाक बनवाया और उसे छपवा लिया। इस गीता को भी करीब 80 साल हो गए हैं। जो आज भी उनके पास विरासत के रूप में मौजूद हैं।