
एक भाई ने रखी राखी की लाज तो मिला ऐसा फल कि देखने वाले भी कांप उठे
मेरठ. रक्षाबंधन पर हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लेती हैं। इसी वचन को निभाना मेरठ में एक भाई को महंगा पड़ गया। दरअसल, मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में कई माह से एक युवती को फोन पर परेशान कर रहे मनचले की हरकतों का युवती के चचेरे भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने युवक को पेंचकस घोंपकर अधमरा कर दिया। लेकिन पुलिस छेड़-छाड़ को लेकर अब भी गंभीर नहीं है। हालात ये है कि थाना पुलिस ने लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए इस घटना को मामूली मारपीट से जुड़ा बता दिया। उज्जवल गार्डन निवासी युवती के अनुसार उसके पड़ोस में रहने वाला शाकिब उर्फ मानू पुत्र हक्कम पिछले आठ माह से उसके मोबाइल पर काॅल करके उसे परेशान करता था। आरोप है कि शाकिब उस पर अपने साथ दोस्ती करने का दबाव बनाता था। इतना ही नहीं, किसी को कुछ बताने पर युवती के परिवार के खात्मे की धमकी देता था। गुरुवार की रात 12 बजे साकिब ने युवती को काॅल करके घर से बाहर मिलने के लिए बुलाया।
साथ ही धमकी दी कि यदि वह उससे मिलने नहीं आई तो वह उसके ऊपर तेजाब डालकर गोली मार देगा। दहशतजदा युवती ने मामले की जानकारी अपने पड़ोस में रहने वाले अपने चचेरे भाई इरशाद पुत्र दिलशाद को दी। आरोप है कि इरशाद ने शुक्रवार को आरोपी साकिब से मिलकर उसकी हरकत का विरोध किया तो साकिब और उसके साथियों ने इरशाद पर हमला बोलते हुए उसके पेट में पेंचकस घोंप दिया। हमले में घायल इरशाद को पहले जिला अस्पताल और हालत बिगड़ने पर युग नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पीड़ित के मुताबिक उसने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट ने घटना को कहासुनी और मारपीट से जुड़ा बताया है। गौरतलब है कि सरधना में मनचलों की हरकत का विरोध करने पर एक छात्रा को जला दिया गया था, जिसका पूरे जिले में भारी विरोध हुआ था। वह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि फिर एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आ गई है।
Published on:
15 Sept 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
