3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव मंदिर में ‘कृष्ण’ बनकर रह रहा था मुस्लिम युवक, एक साल बाद खुला राज

मेरठ के दौराला क्षेत्र के दादरी गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बीते एक साल से पूजा-पाठ कर रहे व्यक्ति की असलियत सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मंदिर में ‘कृष्ण’ बनकर रह रहा यह व्यक्ति वास्तव में बिहार का निवासी कासिम निकला। ग्रामीणों की सतर्कता से पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

Jul 24, 2025

Crime

कृष्ण बनकर मंदिर में पूजा पाठ कराने वाले कासिम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दौराला थानाक्षेत्र के दादरी गांव में प्राचीन शिव मंदिर है। एक साल पहले दादरी गांव में एक युवक पहुंचा और खुद को ‘कृष्ण पुत्र संतोष निवासी दिल्ली’ बताकर मंदिर में रहने की अनुमति मांगी। चूंकि मंदिर में कोई पुजारी नहीं था, इसलिए ग्रामीणों ने उसे वहां रहने और पूजा-पाठ करने की अनुमति दे दी। इसके बाद युवक नियमित रूप से पूजा-अर्चना करने लगा और लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान देने लगा।

ग्रामीण से कहासुनी के बाद छोड़ दिया था मंदिर

कुछ महीने बाद ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने उससे आधार कार्ड दिखाने को कहा। इस पर वह 15 दिन के लिए गायब हो गया। लौटने के बाद फिर से पूजा शुरू कर दी। हाल ही में हस्तरेखा देखने को लेकर उसकी एक ग्रामीण से कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह फिर से मंदिर छोड़कर चला गया।

‌शिवरात्रि पर दोबारा पहुंचा मंदिर

बीते बुधवार को शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मौके पर मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया था। उसी दौरान ‘कृष्ण’ फिर मंदिर में पहुंचा और कमरे से कुछ सामान निकालने लगा। ग्रामीणों को उस पर चोरी का संदेह हुआ। जब पूछताछ की गई, तो मामला और उलझ गया। कुछ लोगों ने उसकी धोती खोल दी, जिससे उसकी असल पहचान सामने आ गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मालवी हैं युवक के पिता

पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम कासिम पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी ग्राम कोली रायपुर, सीतामढ़ी (बिहार) बताया। उसके पिता स्थानीय मौलवी हैं। कासिम ने बताया कि वह छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है। 20 साल पहले उत्तर प्रदेश आ गया था। दिल्ली के मंदिरों में रहते हुए उसने पूजा-पाठ और मंत्रोच्चारण सीखा था। उसने अपने हाथ पर ‘कृष्ण’ नाम भी गुदवा रखा है।

हिंदू धर्म अपनाने का दावा

कासिम का दावा है कि उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया है और पिछले कई सालों से संतों के साथ मंदिरों में रह रहा है। हालांकि, ग्रामीणों ने बताया कि वह हमेशा अपना नाम ‘कृष्ण’ बताकर पुलिस सत्यापन में भी यही नाम देता था। पुलिस की ओर से उस समय आधार कार्ड की जांच नहीं की गई थी, जिससे यह खुलासा पहले नहीं हो पाया।

बिहार का रहने वाला है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बिहार पुलिस को सूचना भेज दी गई है और सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। आरोपी के फिंगरप्रिंट लेकर आधार का सत्यापन भी कराया जाएगा। साथ ही खुफिया एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही हैं। पूरे मामले की जांच के बाद ही तय होगा कि मामला केवल पहचान छुपाकर मंदिर में रहने का है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।