16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: आप विधायक की जीत पर गांव में जश्न और जुलूस के दौरान नारेबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Highlights धारा 144 में जुलूस रोकने पहुंची पुलिस के साथ किया हंगामा आप विधायक अमानतुल्लाह खान का पैतृक गांव है अगवानपुर देर रात 20 नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत का असर मेरठ तक दिखाई दिया। असर भी ऐसा कि जश्न के दौरान हुडदंग और हंगामा तक हो गया। जिसको लेकर पुलिस पर लाठियां फटकारने का भी आरोप लगाया गया। बता दें कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान का मेरठ के अगवानपुर में पैतृक गांव है। सूचना पर पुलिस पहुंचकर हुड़दंग कर रहे लोगों को जमकर हड़काया। आरोप है कि पुलिस ने भीड़ पर लाठियां फटकारीं और महिलाओं से अभद्रता की। देर रात पुलिस ने 20 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे।

यह भी पढ़ेंः गर्ल्स कालेज के बाहर भिंड़ गई दो छात्राएं, तमाशबीनों की लग गई भीड़, वीडियो हुआ वायरल

अमानतुल्लाह खान की जीत की सूचना गांव में पहुंची तो युवा ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस गांव पहुंच गई और नारेबाजी बंद करा दी। इस दौरान पुलिस से हाथापाई तक की स्थिति बनी। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि गांव में जुलूस की सूचना पर पहुंचे थे। यहां लोगों को धारा 144 का हवाला देते हुए समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने और हंगामा करने लगे। लाठियां फटकारने और अभद्रता करने के आरोप झूठे हैं। एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि पुलिस जुलूस की सूचना पर गांव पहुंची थी। इस दौरान लोगों को धारा 144 का हवाला देते हुए शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में स्वाइन फ्लू से एक और मौत, तीन अन्य मरीज भी मिले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्