
मेरठ। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत का असर मेरठ तक दिखाई दिया। असर भी ऐसा कि जश्न के दौरान हुडदंग और हंगामा तक हो गया। जिसको लेकर पुलिस पर लाठियां फटकारने का भी आरोप लगाया गया। बता दें कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान का मेरठ के अगवानपुर में पैतृक गांव है। सूचना पर पुलिस पहुंचकर हुड़दंग कर रहे लोगों को जमकर हड़काया। आरोप है कि पुलिस ने भीड़ पर लाठियां फटकारीं और महिलाओं से अभद्रता की। देर रात पुलिस ने 20 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे।
अमानतुल्लाह खान की जीत की सूचना गांव में पहुंची तो युवा ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस गांव पहुंच गई और नारेबाजी बंद करा दी। इस दौरान पुलिस से हाथापाई तक की स्थिति बनी। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि गांव में जुलूस की सूचना पर पहुंचे थे। यहां लोगों को धारा 144 का हवाला देते हुए समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने और हंगामा करने लगे। लाठियां फटकारने और अभद्रता करने के आरोप झूठे हैं। एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि पुलिस जुलूस की सूचना पर गांव पहुंची थी। इस दौरान लोगों को धारा 144 का हवाला देते हुए शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Updated on:
12 Feb 2020 11:57 am
Published on:
12 Feb 2020 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
