29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरे एडीजी, दिए ये निर्देश

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा- डयूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

Google source verification

मेरठ। मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पूरे इंतजाम पुलिस अधिकारियों ने किए हैं। जिले को सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट और सीओ रैंक के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं सभी अधिकारी भी कांवड़ यात्रा पर बराबर नजर रखे हुए हैं। NH 58वनवे करने के बाद भैंसाली बस अड्डे को शोहराब गेट पर शिफ्ट कर दिया गया है। एडीजी प्रशांत कुमार सड़क पर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्हाेंने शहर के विभिन्न इलाकों में कांवड़ को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था को परखा। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि मुजफ्फरनगर बार्डर पर काफी भीड़ है। ये भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरठ में काफी भीड़भाड़ हो जाएगी। इसीलिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। एडीजी ने कहा कि हमारी तरफ से कोई कमी न रहे, इसलिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। एडीजी ने इस दौरान बेगमपुल, जीरो माइल स्टोन और अन्य स्थानाें का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी के लिए कहा गया है, अगर कहीं लापरवाही दिखती है तो उनके खिलाफ कार्रवार्इ होगी।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..