
बच्चियों से दरिंदगी करने वाले रिटायर्ड बीमा अधिकारी को वकीलों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा
मेरठ। बच्चियों से यौन शोषण के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। इस दौरान वकीलों ने पुलिस की मौजदूगी में आरोपियों की जमकर पिटाई की। जिस समय वकील आरोपियों की पिटाई कर रहे थे, उस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस को असहाय देख आरोपियों ने कोर्ट के भीतर छुपकर वकीलों से अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी होने पर अन्य थानों की पुलिस भी कचहरी में पहुंची और आरोपियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि बच्चियों से यौन शोषण के मामले में मुख्य आरोपी विमल चंद और ब्लैकमेलर टेक्नीशियन आशु को एडीजे जीपी सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। दोनों पर इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बता दें कि कोर्ट परिसर में इस तरह यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब कोर्ट में पेशी पर आए आरोपियों को कोर्ट परिसर के बाहर जमकर पीटा गया।
ये है पूरा मामला
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में रहने वाला बीमा कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी विमल चंद बच्चियों से दरिंदगी करता था। उसके घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज वायरल होने से पूरा मामला खुला। इसके बाद मेरठ क्रांइम ब्रांच ने विमल चंद को गिरफ्तार कर लिया था। विमल चंद ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। जिस टेक्निशियन ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, उसने विमल चंद की इस करतूत को पकड़ लिया था। वह विमल को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसकी शिकायत विमल ने थाना पुलिस को भी की थी, लेकिन थाना पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया था। सीसीटीवी की फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद घटना की परतें खुलती चली गई। एसएसपी नितिन तिवारी ने खुलासा किया था कि विमल चंद के यहां काम करने वाली एक महिला बच्चियों को लाती थी। इस महिला के भी विमल चंद से अवैध संबंध थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
04 May 2019 11:23 am
Published on:
03 May 2019 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
