22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिवक्ताओं ने कहा- अगर देश को बचाना है तो नागरिक संशोधन बिल खत्म करना होगा, देखें वीडियो

Highlights उप्र अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन कैब की प्रतियां जलाकर लगाए सरकार विरोधी नारे अधिवक्ताओं ने कहा- संविधान खत्म करने वाला बिल

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ कमिश्नरी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरूवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कई स्वयंसेवियों ने यहां करीब डेढ़ घंटे तक विरोध प्रदर्शन जारी रखा। विधेयक के खिलाफ नारे लगाते हुए इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः जर्सी खरीद घोटाले को लेकर घेरा बीएसए कार्यालय, अफसर नहीं मिलने पर सुनाई खरी-खोटी, देखें वीडियो

उप्र अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी सरताज ने बताया कि इस बिल के कारण पूर्वोत्तर में बंद का ऐलान करने के साथ ही वहां हार्नबिल उत्सव के चलते राज्य को इस कार्यक्रम से बाहर रखा था, लेकिन इसके बावजूद यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे समझ सकते हैं कि देश के सीमांन्त प्रांतों में इसका कितना जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह बिल संविधान की हत्या करने वाला है। इस नागरिक संशोधन बिल को खत्म करना होगा।

यह भी पढ़ेंः दरोगा ने गाय वापस नहीं की तो सीएम के सामने आत्मदाह की दी चेतावनी, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि अवैध प्रवासियों को शरण देने के बजाय सरकार इस क्षेत्र की भावनाओं का सम्मान करे और देश के नागरिकों की सुरक्षा करे। नागरिकता संशोधन विधेयक को अगर सरकार वापस नहीं लेती है तो वे क्षेत्र में बंद का ऐलान करेंगे। इस विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। सरताज ने इस दौरान नागरिक संशोधन बिलों की प्रतियों को फूंका और भाजपा सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया।