25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: स्कूल से लौट रही छात्रा पर छींटाकशी के बाद लोगों ने तीन मनचलों को पकड़कर की धुनाई

Highlights मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र का मामला कई दिनों से छात्रा को कर रहे थे परेशान दो मनचले लोगों के चुंगल से हुए फरार

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। शहर में स्कूल आने-जाने के वक्त छात्राओं से छेड़छाड़ और छींटाकशी के मामले बढ़ने लगे हैं। बुधवार को शहर के सदर बाजार में छात्राओं पर छींटाकशी करने वाले तीन मनचलों को व्यापारियों ने सरेराह पकड़कर पीटा। दो मनचले गुल से छूटकर फरार हो गए। जबकि एक को थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी के आदेश के बाद ज्यादा सतर्कता रख रहे अफसर, लोगों से की ये अपील

एक इंटर कालेज की छात्रा का पीछा एक मनचला कई दिन से कर रहा था। इस दौरान कई बार छात्रा को रास्ते में रोककर न सिर्फ छींटाकशी की, बल्कि उसको धमकाया भी। डर की वजह से कई बार तो छात्रा पहले तो कई दिन कॉलेज ही नहीं गई। बुधवार को छात्रा कालेज गई थी। वह जब अपनी सहेलियों के साथ वापस लौट रही थी तभी एक स्कूटी पर तीन शोहदों ने पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक शोहदे ने छात्रा को रोका और उससे दोस्ती करने की बात करने लगा। इतना ही नहीं शोहदे और उसके दोस्तों ने छींटाकशी भी की। बाजार में एक व्यापारी सीसीटीवी कैमरे पर यह सब देख रहा था। उससे रहा नहीं गया। वह बाहर आया और तीनों को पकड़ने की कोशिश की। व्यापारियों ने तीनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, लेकिन दो शोहदे व्यापारियों के चंगुल से छूटकर भाग निकले। व्यापारियों ने शोहदे को सदर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ेंः Payal Rohtagi पर बोले वरिष्ठ भाजपा नेता- नेहरू परिवार पर बोलने वाले को कांग्रेस मानती है दुश्मन

छात्रा ने पूछताछ में बताया कि आरोपी कई दिन से परेशान कर रहा था। बुधवार को भी छात्रा को परेशान कर रहा था। इसके बाद व्यापारियों ने मनचले को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कॉलेज के आसपास छात्राओं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। कॉलेज की ओर से गार्ड की तैनाती रहती है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि एक आरोपी को छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा गया है। उससे पूछताछ चल रही है। वहीं अन्य को भी तलाश किया जा रहा है। छात्रा ने बताया है कि युवक कई दिनों से उसको परेशान कर रहा था।