
युवती ने घर से भागकर की शादी, जब पति के साथ मायके वापस लौटी तो उसके साथ हुआ ये, देखें वीडियो
मेरठ। बहन का प्रेम विवाह करना भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बहन और बहनोई को जमकर पीटा। बीच-बचाव में आई पुलिस को भी आरोपियों ने नहीं बक्शा। मारपीट करने वालों ने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। लिसाड़ीगेट क्षेत्र की एक युवती ने कुछ माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली थी। युवती बालिग है। कानूनी रूप से परिजन भी इस मामले में कुछ नहीं कर सके। बीती शनिवार की शाम को जब युवती अपने पति के साथ मायके पहुंची। युवती ने अपने पिता से उधार के दिए गए रूपयों की मांग की तो पहले पिता से युवती की नोंकझोक हो गई। इसके बाद उसकी भाई से कहासुनी हो गई।
भाई ने कहा कि तूने हमारी इज्जत मिट्टी में मिला दी। युवती के पति की भी उसके भाई से नोकझोंक हो गई। भाई के पक्ष में एक डेयरी संचालक भी पहुंच गया। इसी डेयरी के संचालक के यहां युवती का प्रेमी (अब पति) नौकरी करता है। युवती के भाई के कहने पर डेरी संचालक ने उसको नौकरी से निकाल दिया था। आरोप है कि डेयरी संचालक ने युवती को धक्का दे दिया। युवती ने ये बात अपने पति को बता दी। युवती का पति अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा और हवाई फायरिंग कर दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस दोनों पक्षों को जाकिर कालोनी चौकी लेकर आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों में चौकी पर ही बहस हो गई और मारपीट हो गई। फैंटम सिपाही से भी भीड़ ने हाथापाई की।
इसके बाद चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों को लिसाड़ी गेट थाने भेज दिया। वहां भी कहासुनी हो गई। भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर बहन और बहनोई को बुरी तरह पीटा। पुलिस ने लाठी फटकारी और दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि थाने में मारपीट का मामले की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन दो पक्षों के बीच मारपीट की जानकारी है। दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। युवती बालिग है जिसने अपने प्रेमी से शादी की है। वहीं लड़की के परिजन उसकी शादी के खिलाफ हैं।
Published on:
24 Feb 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
