scriptशादी के बाद परेशान करता था रेपिस्ट, पति-पत्नी ने फिर उठाया यह कदम | after marriage misbehave her, husband and wife murderd | Patrika News
मेरठ

शादी के बाद परेशान करता था रेपिस्ट, पति-पत्नी ने फिर उठाया यह कदम

पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया

मेरठJun 01, 2018 / 11:51 am

sanjay sharma

meerut

शादी के बाद परेशान करता था रेपिस्ट, पति-पत्नी ने फिर उठाया यह कदम

मेरठ। पुलिस ने सनसनीख़ेज़ हत्या के मामले का ख़ुलासा किया जिसमें इज्जत की खातिर पति ने अपनी पत्नी के रेपिस्ट को मौत के घाट उतार दिया और रेपिस्ट को मारकर बाइक से बांधकर नाले में फेंक दिया। घटना के कई दिन बाद पुलिस ने मामले को उजागर किया और आरोपी पति व पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः पहले खुद के अपहरण का नाटक, फिर अपने भार्इ पर गोली चलवाने के आरोप में पकड़ी गर्इ यह विवाहिता

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बाद हुकुम सिंह के गढ़ में गठबंधन की सेंध ने बदली जमीन

शादी के बाद भी परेशान करता था

एसएसपी राजेश पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के लोहिया नगर के नाले से एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त आशिफ पुत्र नसीरुद्दीन निवासी मकबरा डिग्गी के रूप में हुई। सनसनीखेज वारदात की पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाले खुलासा हुआ। पुलिस ने लोहिया नगर निवासी अदनान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया, दोनों की शादी महज दो वर्ष पूर्व हुई थी। आरोप है कि मृतक आसिफ ने शादी से पहले पत्नी का रेप किया था और शादी के बाद भी जब वह अपने मायके जाती, तो उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ गलत व्यवहार किया। यह बात पत्नी ने अपने पति अदनान को बताई।
यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: इन्हें जिसकी तलाश थी, वह मुकाम कैराना में हासिल कर लिया

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: जीत के जश्न में सपाइयों ने पुलिस आैर पीएसी के जवानों से कहा- आपके दिन बहुरने वाले हैं

पति-पत्नी ने लिया यह फैसला

उसने हमेशा के लिए आसिफ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बीती 24 मर्इ को अदनान ने आसिफ को बुलाया और उसकी आंखों में मिर्ची डालकर अंधा किया और फिर मौत के घाट उतारकर शव नाले में फेंक दिया। अदनान ने पत्नी की इज्जत की खातिर इस घटना को अंजाम दिया। अदनान ने कानून को अपने हाथ में लेने का गलत फैसला लिया।

Home / Meerut / शादी के बाद परेशान करता था रेपिस्ट, पति-पत्नी ने फिर उठाया यह कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो