
एनआर्इए टीम की स्लीपिंग माॅड्यूल्स को लेकर छापेमारी के बाद ये हैं यूपी के इस गांव के हालात, सन्नाटा...आैर एेसी आवाजें, देखें वीडियो
मेरठ। मेरठ के रार्धना में एनआईए की कार्रवाई और उसके छापेमारी के बाद से गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं फरार मुख्य आरोपी नईम के परिवार में महिलाओं का रोकर बुरा हाल है। नईम के घर से रह-रहकर महिलाओं के रोने की आवाजें आ रही है, लेकिन कोई उनको समझाने और चुप कराने वाला नहीं है। कारण पुलिस और एनआईए की कार्रवाई कें डर से कोई मदद के लिए तैयार नहीं है।
रार्धना गांव के मदरसे में जहां हमेशा चहल-पहल रहती थी वहां पर भी छापेमारी के बाद से पढ़ने वाले छात्रों की संख्या नहीं के बराबर है। यही कारण है कि मदरसे में चहल-पहल कम ही है। वहीं फरार नईम का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वैसे परिजनों का और घर की महिलाओं का कहना है कि नईम पुलिस की गिरफ्त में है। तभी उसका कोई पता नहीं चल रहा है, जबकि पुलिस और एनआईए के अधिकारी नईम की तलाश में जोरों से लगे हुए हैं। रार्धना में एनआईए की छापेमारी से पहले ही स्लीपिंग माॅड्यूल्स नईम फरार हो गया था। उसकी तब से ही तलाश की जा रही है। नईम की उम्र मुश्किल से 16 साल के लगभग है। लोगों का मानना है कि अगर उसने देश विरोधी तत्वों का अगर साथ दिया होगा, तो जरूर उसको बहकाया है जिसके कारण वह ऐसा कोई काम कर गया। वहीं लोगों का कहना है कि अगर उसने कुछ किया नहीं तो वह भागा क्यों। उसको सामने आकर पुलिस को सब कुछ बता देना चाहिए।
परिजनों के मुताबिक नईम नौवीं क्लास का छात्र है। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उसके भाइयों को भी यकीन नहीं हो रहा कि नईम इस तरह का कोई काम कर सकता है। बताते चलें कि आने वाले नए साल और 26 जनवरी को देश को दहलाने की बड़ी योजना पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और आईएम बना रही थी। जिसका समय से पूर्व एनआईए और पुलिस ने भंड़ाफोड़ कर दिया।
Published on:
28 Dec 2018 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
