28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनआर्इए टीम की स्लीपिंग माॅड्यूल्स को लेकर छापेमारी के बाद ये हैं यूपी के इस गांव के हालात, सन्नाटा…आैर एेसी आवाजें, देखें वीडियो

स्लीपिंग माॅड्यूल्स के फरार होने के बाद बदल गर्इ यहां की स्थिति  

2 min read
Google source verification
meerut

एनआर्इए टीम की स्लीपिंग माॅड्यूल्स को लेकर छापेमारी के बाद ये हैं यूपी के इस गांव के हालात, सन्नाटा...आैर एेसी आवाजें, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ के रार्धना में एनआईए की कार्रवाई और उसके छापेमारी के बाद से गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं फरार मुख्य आरोपी नईम के परिवार में महिलाओं का रोकर बुरा हाल है। नईम के घर से रह-रहकर महिलाओं के रोने की आवाजें आ रही है, लेकिन कोई उनको समझाने और चुप कराने वाला नहीं है। कारण पुलिस और एनआईए की कार्रवाई कें डर से कोई मदद के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ेंः एनआईए के छापे से पहले नर्इम के पास आया था एक फोन और फिर उसने किया ये काम, देखें वीडियो

रार्धना गांव के मदरसे में जहां हमेशा चहल-पहल रहती थी वहां पर भी छापेमारी के बाद से पढ़ने वाले छात्रों की संख्या नहीं के बराबर है। यही कारण है कि मदरसे में चहल-पहल कम ही है। वहीं फरार नईम का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वैसे परिजनों का और घर की महिलाओं का कहना है कि नईम पुलिस की गिरफ्त में है। तभी उसका कोई पता नहीं चल रहा है, जबकि पुलिस और एनआईए के अधिकारी नईम की तलाश में जोरों से लगे हुए हैं। रार्धना में एनआईए की छापेमारी से पहले ही स्लीपिंग माॅड्यूल्स नईम फरार हो गया था। उसकी तब से ही तलाश की जा रही है। नईम की उम्र मुश्किल से 16 साल के लगभग है। लोगों का मानना है कि अगर उसने देश विरोधी तत्वों का अगर साथ दिया होगा, तो जरूर उसको बहकाया है जिसके कारण वह ऐसा कोई काम कर गया। वहीं लोगों का कहना है कि अगर उसने कुछ किया नहीं तो वह भागा क्यों। उसको सामने आकर पुलिस को सब कुछ बता देना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः पाक खुफिया एजेंसी की प्रदेश में हैं यहां गहरी जड़ें, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर ये जनपद, देखें वीडियो

परिजनों के मुताबिक नईम नौवीं क्लास का छात्र है। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उसके भाइयों को भी यकीन नहीं हो रहा कि नईम इस तरह का कोई काम कर सकता है। बताते चलें कि आने वाले नए साल और 26 जनवरी को देश को दहलाने की बड़ी योजना पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और आईएम बना रही थी। जिसका समय से पूर्व एनआईए और पुलिस ने भंड़ाफोड़ कर दिया।