scriptafter religion change Girl threatens to kill by her family members | युवती ने धर्म परिवर्तन करने के बाद की शादी, परिजनों ने पंचायत करके हत्या की दी धमकी | Patrika News

युवती ने धर्म परिवर्तन करने के बाद की शादी, परिजनों ने पंचायत करके हत्या की दी धमकी

locationमेरठPublished: Dec 08, 2019 03:25:17 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

  • मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव का मामला
  • देवबंध के मंदिर में दोनों ने की शादी
  • युवती के परिजनों का पंचायत में ऐलान

meerut
मेरठ। मेरठ के दौराला क्षेत्र के एक गांव की युवती ने धर्मपरिवर्तन करके गांव के ही अपने प्रेमी से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी करने के बाद से दोनों गांव से बाहर कहीं रह रहे हैं। युवती का आरोप है कि शादी के बाद से उसके परिजन कभी उसे जिंदा जलाने की धमकी दे रहे हैं तो कभी हत्या करने की। एक सप्ताह पहले मायके पक्ष के लोगों ने पति-पत्नी के अपहरण का प्रयास किया था। दोनों ने पुलिस आफिस पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी क्राइम ने प्रेमी युगल को सुरक्षा देने के लिए इंस्पेक्टर दौराला को निर्देश दिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.