23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert in Meerut court : हापुड़ में बंदी की हत्या के बाद मेरठ कचहरी में अलर्ट, हर गेट पर पुलिस तैनात

Alert in Meerut court हापुड कचहरी में बंदी की हत्या के बाद मेरठ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी है। मेरठ कचहरी के सभी गेटों पर पुलिस तैनात कर दी गई है और कचहरी आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। वाहनों चालकों को कचहरी के भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। उनको बाहर ही रोका जा रहा है। मेरठ कचहरी के सभी गेट पर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 17, 2022

Alert in Meerut court : हापुड़ कचहरी में बंदी की हत्या के बाद मेरठ कचहरी में अलर्ट, हर गेट पर पुलिस तैनात

Alert in Meerut court : हापुड़ कचहरी में बंदी की हत्या के बाद मेरठ कचहरी में अलर्ट, हर गेट पर पुलिस तैनात

Alert in Meerut court मंगलवार को हापुड कचहरी में पेशी पर आए फरीदाबाद के एक बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी मौके से फरार हो गए थे। हापुड कचहरी में हत्या के बाद मेरठ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी गई है। मेरठ कचहरी के प्रत्येक द्वार पर महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है। जो कि हर आने जाने वाली महिलाओं की तलाशी ले रही हैं। वहीं मेटल डिटेक्टर और स्कैन मशीन से गुजरने के बाद ही लोगों को कचहरी के भीतर जाने दिया जा रहा है। आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने भी रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को भी पुलिस ने मेरठ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी थी। आज भी सुबह कचहरी खलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कचहरी परिसर में घूम रहे कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद उनको थाने ले जाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया। अब पेशी पर आए बंदियों से मिलने वालों की भी सघन जांच की जा रही है।


बता दें कि मेरठ कचहरी परिसर में भी कई बार गोलियां चल चुकी हैं। पश्चिमी उप्र के कुख्यात बदमाश रवीद्र भूरा की हत्या भी मेरठ कचहरी परिसर में ही की गई थी। मेरठ कचहरी के गेट पर सघन चेकिंग की जा रही है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने पुलिस बल के साथ कचहरी के सभी गेट पर आने जाने वालों की तलाशी ली। कचहरी में बिना किसी काम के घूम रहे युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की गई है। उसके बाद सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कचहरी में पेशी पर आए बंदियों से मिलने वालों पर रोक लगा दी है।


यह भी पढ़ें : Srikant tyagi case update : त्यागी समाज 21 को नोएडा में करेगा महापंचायत, भाजपा सांसद महेश शर्मा पर लगाए ये आरोप

इसी के साथ सादी वर्दी में पुलिसकर्मी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं। जिससे कि कचहरी में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके। मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि कचहरी की सुरक्षा को लेकर बार एसोसिएशन से बात की जाएगी। जिससे कि कचहरी परिसर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर रोक लगाई जा सकें। बता दें वर्ष 2006 में रविद्र भूरा के अलावा कचहरी परिसर में ही 2016 में उधम सिंह के शूटर नितिन गंजा की हत्या की गई थी।