
Alert in Meerut court : हापुड़ कचहरी में बंदी की हत्या के बाद मेरठ कचहरी में अलर्ट, हर गेट पर पुलिस तैनात
Alert in Meerut court मंगलवार को हापुड कचहरी में पेशी पर आए फरीदाबाद के एक बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी मौके से फरार हो गए थे। हापुड कचहरी में हत्या के बाद मेरठ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी गई है। मेरठ कचहरी के प्रत्येक द्वार पर महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है। जो कि हर आने जाने वाली महिलाओं की तलाशी ले रही हैं। वहीं मेटल डिटेक्टर और स्कैन मशीन से गुजरने के बाद ही लोगों को कचहरी के भीतर जाने दिया जा रहा है। आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने भी रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को भी पुलिस ने मेरठ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी थी। आज भी सुबह कचहरी खलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कचहरी परिसर में घूम रहे कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद उनको थाने ले जाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया। अब पेशी पर आए बंदियों से मिलने वालों की भी सघन जांच की जा रही है।
बता दें कि मेरठ कचहरी परिसर में भी कई बार गोलियां चल चुकी हैं। पश्चिमी उप्र के कुख्यात बदमाश रवीद्र भूरा की हत्या भी मेरठ कचहरी परिसर में ही की गई थी। मेरठ कचहरी के गेट पर सघन चेकिंग की जा रही है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने पुलिस बल के साथ कचहरी के सभी गेट पर आने जाने वालों की तलाशी ली। कचहरी में बिना किसी काम के घूम रहे युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की गई है। उसके बाद सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कचहरी में पेशी पर आए बंदियों से मिलने वालों पर रोक लगा दी है।
इसी के साथ सादी वर्दी में पुलिसकर्मी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं। जिससे कि कचहरी में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके। मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि कचहरी की सुरक्षा को लेकर बार एसोसिएशन से बात की जाएगी। जिससे कि कचहरी परिसर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर रोक लगाई जा सकें। बता दें वर्ष 2006 में रविद्र भूरा के अलावा कचहरी परिसर में ही 2016 में उधम सिंह के शूटर नितिन गंजा की हत्या की गई थी।
Updated on:
17 Aug 2022 11:34 am
Published on:
17 Aug 2022 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
