
Liquor shop will closed : होली पर कर लें शराब का इंतजाम, इस दिन बंद रहेंगे प्रदेश के सभी शराब ठेके
Liquor shop will closed फरवरी और मार्च में शराब के ठेकों की बंदी ने रिकार्ड तोड़ दिया। मार्च में अब एक बार फिर से शराब के ठेके बंद रहेंगे। इससे शराब प्रेमिकों को झटका लगा है। अगर शराब पीने के शौकीन हैं तो अभी से इंतजाम कर रख लेंं। आगामी 18 मार्च को होली के दिन मेरठ सहित प्रदेश भर के सभी शराब ठेके पूरे दिन बंद रहेंगे। 17 मार्च 2022 की रात 10 बजे से बंद हुए शराब के ठेके इसके बाद 19 मार्च को सुबह 10 बजे खुलेंगे। आबकारी विभाग ने सभी देशी शराब , अंग्रेजी शराब के ठेकों और भांग की दुकानों को आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत 18 मार्च को पूर्ण रूप से शराब के ठेके बंद रहेंगे। यानी होली के दिन ड्राई डे घोषित किया गया है।
होली पर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो और शांति बनी रहे, इसके लिए जिला आबकारी विभाग ने 17 मार्च की रात 10 बजे से 19 मार्च की सुबह 10 बजे तक शराब ठेके बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी मेरठ आलोक कुमार ने बताया कि होली के दौरान अक्सर शराब पीकर उपद्रव की वारदातें होती है। जिसके चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है।
नकली शराब और थिनर पर पैनी नजर
उन्होंने कहा कि नकली शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। वहीं थिनर और केमिकल से तैयार होने वाली शराब पर भी सख्ती की है। शराब बंदी के दिन कोई सस्ती शराब तैयार कर सप्लाई न कर सके, इसके लिए आबकारी विभाग ने अभी से दुकानदारों और सप्लायरों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। वहीं पेंट्स की दुकान पर नजर रखी जा रही है और उनसे रिकॉर्ड भी लिया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आने वाली शराब को भी रोकने पर पूरा जोर दिया जा रहा है।
Published on:
16 Mar 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
