
मेरठ। डीएम अनिल ढींगरा ने शुक्रवार की शाम को शहरी क्षेत्र के सभी बोर्ड के विद्यालयों में आंशिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि शहर क्षेत्र के सभी विद्यालयों को 25 अगस्त शनिवार को सुबह ग्यारह बजे तक बंद कर दिए जाएं। अगर विद्यालयों के प्रबंधनों आैर प्रधानाचार्यों ने एेसे नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवार्इ होगी। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों के लिए है, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में उनके नियमित समय पर ही छुट्टी होगी।
शहर के सभी बोर्डों के विद्यालयों में आंशिक अवकाश
डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा शनिवार को मेरठ शहर से होकर गुजरेगी। इसके मद्देनजर नगर क्षेत्र के सभी बेसिक शिक्षा परिषद व माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त, सीबीएसर्इ, आर्इसीएसर्इ व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को 11 बजे तक बंद कर देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को विद्यालय से घर जाने में असुविधा हुर्इ तो इसकी जिम्मेदार विद्यालय को माना जाएगा।
अस्थि कलश यात्रा यहां से गुजरेगी
इसके अलावा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। अस्थि कलश यात्रा गाजियाबाद से प्रारंभ होकर जनपद मेरठ की सीमा में करीब साढ़े दस बजे मोहिद्दीनपुर में प्रवेश करेगी। अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का रूट मोेहिद्दीनपुर, परतापुर तिराहा, शाॅप्रिक्स माॅल, बागपत तिराहा, मेट्रो प्लाजा, र्इदगाह, रेलवे रोड चौराहा, केसरगंज, मछेरान, जली कोठी, भैंसाली बस अड्डा, सोतीगंज, बेगमपुल चौराहा, बच्चा पार्क, र्इव्ज चौराहा, इंदिरा चौक, पशु चिकित्सालय, हापुड़ अड्डा, गांधी आश्रम चौराहा, सोहराब गेट बस अड्डा, नर्इ सड़क, तेजगढ़ी चौराहा, कुटी चौराहा, पीवीएस माॅल, एल ब्लाॅक तिराहा, बिजली बंबा चौराहा से फफूंडा, खरखौदा होते हुए जनपद हापुड़ में प्रवेश करेगी। इसके अतिरिक्त अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताआें, स्थानीय नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाना प्रस्तावित है। अस्थि विसर्जन यात्रा में 70 से 80 गाड़ियां शामिल रहेंगी। जिससे इस रूट पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है। लाेगों से इन रूटों को छोड़कर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।
Published on:
24 Aug 2018 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
