10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर की सड़कों पर अलविदा जुमे की नमाज के लिए बिछे सफे, मांगी मुल्क की तरक्की के लिए दुआ

शनिवार को र्इद की नमाज होगी सुबह 7.45 बजे होगी

2 min read
Google source verification
meerut

यूपी के इस शहर की सड़कों पर अलविदा जुमे की नमाज के लिए बिछे सफे, मांगी मुल्क के लिए दुआ

मेरठ। शुक्रवार को शहर की सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। कोतवाली स्थित जामा मस्जिद इस्लामाबाद मस्जिद, रेलवे रोड मस्जिद, मीना मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिदों में जुटे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही। मुसलमानों का शुक्रवार को 30वां रोजा रखा। अब शनिवार को यानी कल मीठी ईद मनाई जाएगी। बरेलवी मसलक के लोग आज चांद रात मनाएंगे। शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद अकीदतमंदों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।

यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंचे अखिलेश के खास सिपाही को पुलिस ने लिया हिरासत में, लगाए ये बड़े आरोप

मुल्क के तरक्की की मांगी दुआ

जुमा अलविदा के मौके पर मस्जिदों में शिद्दत से नमाज अदा की गई। इबादत को हजारों हाथ उठे और मुल्क के अमन-ओ-अमान व तरक्की की दुआ हुई। अकीदतमंदों की भीड़ के आगे इबादतगाहों में जगह कम पड़ गई। सड़कों पर सफे बिछे और नमाज अदा की गई। वहीं शाही जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज शहरकाजी प्रो. जैनुस साजिद्दीन ने अदा कराई। इससे पहले उन्होंने फितरा, जकात समेत कई फर्ज पर रोशनी डाली।

यह भी पढ़ेंः र्इद के मौके पर योगी की पुलिस पर लगा यह आरोप, हुआ हंगामा तो अफसरों ने बिठार्इ जांच

जकात और फितरा जरूरतमंदों के लिए

शहरकाजी प्रो. जैनुस साजिद्दीन ने ऐलान किया कि जकात और फितर जरूरतमंदों के लिए है ताकि वे ईद मना सकें। ऐसे में यह जरूरी है कि उनकी मदद की जाए। इस दौरान उन्होंने ताकीद भी किया कि वे पेशेवर भिखारी की जगह जरूरतमंद की मदद करें। कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने तकरीर पेश की। उन्होंने कहा कि बीवी पर जेवर हों और शौहर कर्जदार तो जकात नहीं बनती। साथ ही कहा कि बीवी अपने जेवर और शौहर अपनी संपत्ति में हक रखते हैं। शाही जामा मस्जिद में भीड़ रही। आसपास की सड़क व गलियों में भी सफे बिछे और नमाज अदा की गई छोटे-छोटे बच्चे भी बड़ी तादाद में पहुंचे और नमाज अदा की।

यह भी पढ़ेंः र्इद आैर फीफा वर्ल्ड कप पर बीएसएनएल ने दिए अपने ग्राहकों को ये खास आफर

दूर तक बिछे सफे, अदा की नमाज

शहरभर की पांच दर्जन से अधिक मस्जिदों में जुमे की नमाज शिद्दत से अदा की गई। खैरनगर हौज वाली मस्जिद, मस्जिद इम्लियान, मस्जिद खंदक अहल-ए-हदीस, अख्तर मस्जिद, गोलाकुआं मस्जिद, सोतीगंज मस्जिद, फैज-ए-आम कालेज, बड़ी मस्जिद सदर बाजार, मनसबिया कालेज, शाहपीर की बड़ी मस्जिद, बाले मियां की मस्जिद, पत्थर वाली मस्जिद, मस्जिद रशीदिया, पीपल वाली मस्जिद, नील गली मस्जिद के साथ ही बेगमबाग, छीपी टैंक पर नमाज अदा की गई। मुल्क में अमन-ओ-अमान के साथ तरक्की की दुआएं की गई।

यह भी पढ़ेंः पत्नी की सोते समय चोटी काटकर ले गया पति आैर फिर जीजा के साथ मिलकर उसने किया यह काम

मुस्तैद रहा पुलिस प्रशासन

अलविदा जुमे की नमाज की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रहा। एडीजी प्रशांत कुमार ने मौका मुआयना कर व्यवस्था का जायजा लिया। जुमे की नमाज के दौरान तमाम मार्गों को डायवर्ट किया गया था।

ईद की नमाज के वक्त का किया ऐलान

शाही ईदगाह कमेटी और शहर काजी के नमाज के वक्त में फर्क के चलते उलेमा-इकराम के साथ ही हर आम और खास में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। कमेटी जहां शाही ईदगाह पर ईद की नमाज का वक्त 8 बजे मुकर्रर कर रही थी, तो वहीं शहरकाजी ने 7.45 का ऐलान किया। अलविदा जुमे पर भी शाही जामा मस्जिद से शहरकाजी ने ऐलान किया कि ईद की नमाज 7.45 बजे होगी।