25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी के इंडिया गेट की तर्ज पर अब मेरठ में स्थापित होगी अमर जवान ज्योति

शहीद स्मारक पर प्रज्जवलित होगी ज्योति डीएम मेरठ ने दिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Feb 23, 2021

meerut-3.jpg

निरीक्षण करती टीम

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ. देश की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज पर अब मेरठ में भी अमर जवान ज्योति स्थापित की जाएगी। मेरठ में अमर जवान ज्योति की स्थापना की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अमर जवान ज्योति की स्थापना को लेकर डीएम द्वारा शहीद स्मारक का निरीक्षण भी किया।

बीबीए के छात्र ने हास्टल में लगाई फांसी

भैसाली मैदान के पास स्थित अमर शहीदों की याद में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शहीद स्मारक पर प्रज्जवलित होने वाली अमर जवान ज्योति की स्थापना के संदर्भ में जिलाधिकारी के-बालाजी ने लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने इन अधिकारियों के साथ ही शहीद स्मारक का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह शहीद स्मारक पर जिस स्थल पर अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होती है उसके आसपास जहां कहीं भी मरम्मत की जरूरत हो तो वह प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए।

बजट की खुराक से बदहाल सड़कों को सुधारने की कवायद

उन्होंने कहा कि अमर जवान ज्योति को भव्य बनाया जाये। इस अवसर पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गोपाल स्वरूप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बता दें कि मेरठ में 1857 के गदर के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिक और देश भक्त शहीदों की याद में अमर जवान ज्योति की स्थापना की जाएगी। ऐसा 1857 के शहीदों के सम्मान में किया जा रहा है।