
निरीक्षण करती टीम
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ. देश की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज पर अब मेरठ में भी अमर जवान ज्योति स्थापित की जाएगी। मेरठ में अमर जवान ज्योति की स्थापना की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अमर जवान ज्योति की स्थापना को लेकर डीएम द्वारा शहीद स्मारक का निरीक्षण भी किया।
भैसाली मैदान के पास स्थित अमर शहीदों की याद में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शहीद स्मारक पर प्रज्जवलित होने वाली अमर जवान ज्योति की स्थापना के संदर्भ में जिलाधिकारी के-बालाजी ने लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने इन अधिकारियों के साथ ही शहीद स्मारक का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह शहीद स्मारक पर जिस स्थल पर अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होती है उसके आसपास जहां कहीं भी मरम्मत की जरूरत हो तो वह प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि अमर जवान ज्योति को भव्य बनाया जाये। इस अवसर पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गोपाल स्वरूप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बता दें कि मेरठ में 1857 के गदर के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिक और देश भक्त शहीदों की याद में अमर जवान ज्योति की स्थापना की जाएगी। ऐसा 1857 के शहीदों के सम्मान में किया जा रहा है।
Published on:
23 Feb 2021 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
