
Villagers protest in Meerut : बेटे का कटा सिर लेकर बाप ने ग्रामीणों के साथ पूरी रात दिया धरना, मामला जान हो जाएंगे हैरान
Villagers protest in Meerut थाना परीक्षितगढ़ के गांव खजूरी में हुए दीपक त्यागी हत्याकांड मामले में पुलिस उलझती जा रही है। बता दें कि दीपक की एक सप्ताह पूर्व तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी दीपक का सिर अपने साथ ले गए थे। दीपक का कटा सिर बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। लेकिन सोमवार को पुलिस ने दीपक का कटा सिर बरामद कर लिया और नट जाति के दो लोगों को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपी की बेटी से मृतक दीपक के अवैध संबंध बताए थे। जिसके चलते बाप ने ही दीपक की हत्या तलवार से काटकर की थी। दीपक हत्याकांड के इस खुलासे से परिजन संतुष्ट नहीं थे।
दीपक त्यागी के पिता ने बेटे के सिर का पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम छह बजे खजूरी-मेरठ मार्ग पर रख जाम लगा दिया। पूरी रात ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। रात में अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन परिजनों ने पुलिस अधिकारियों की कुछ नहीं सुनी। धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना था कि सीएम पीड़ित परिवार से बात कर सीबीआई जांच कराएं। ग्रामीणों का कहना था कि छह इंच के गड्ढे में सिर कैसे दबाया जा सकता है। दीपक के पिता धीरेंद्र त्यागी ने कहा कि फैमीद नट की बेटी से संबंध की बात कह पुलिस उनके बेटे को बदनाम कर रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में एनआईए से जांच कराई जाए। अधूरा खुलासा करने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई हो। लोगों ने कहा कि हत्याकांड को कम से कम सात लोगों ने अंजाम दिया है।
परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी एवं ट्रेनी सीओ सुचिता सिंह के व्यवहार पर लोगों ने नाराजगी जताई। बता दें कि दीपक का धड़ पहले मिल गया था और उसका अंतिम संस्कार हो चुका है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस फ्रीजर में सिर रख खजूरी ले गई। इससे लोगों का आक्रोश फूट गया। मौके पर एसपी देहात, सीओ सदर देहात समेत कई थानों की पुलिस खजूरी गांव पहुंची। त्यागी समाज के लोगों का कहना था कि हमारे समाज के 99 प्रतिशत लोगों ने वोट देकर सरकार बनाई और आज हमें सड़क पर बैठना पड़ रहा है। एसपी देहात का कहना है कि पुलिस फोर्स गांव में लगा है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। खजूरी-मेरठ मार्ग पर धरने पर बैठे त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि हम कमजोर नहीं हैं। भाजपा सरकार में उनका उत्पीड़न हो रहा है।
Published on:
04 Oct 2022 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
