25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anil Dujana Encounter: एक ऐसा गैंगस्टर, जो पेशी पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आता था, देखें तस्वीरें

Anil Dujana Encounter: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एसटीएफ ने मेरठ में मुठभेड़ में मार गिराया है। इस कार्रवाई को यूपी STF ने अजाम दिया है। दुजाना गांव से होने के कारण उसके नाम में दुजाना जुड़ा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

May 04, 2023

zanil_4.jpg

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एसटीएफ ने मेरठ में मुठभेड़ में मार गिराया है। इस कार्रवाई को यूपी STF ने अजाम दिया है। दुजाना गांव से होने के कारण उसके नाम में दुजाना जुड़ा।

zanil_2_1.jpg

दुजाना 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर मेरठ में STF ने उसे घेर लिया। इस पर दुजाना ने फायर‌िंग टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। STF की जवाबी फायर‌िंग में वह मारा गया।  

zanil_1_2.jpg

दुजाना की कुख्यात माफिया सुंदर भाटी और उसके गैंग से रंजिश रही है। उस पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि जब STF ने कुख्यात अनिल को मेरठ में घेरा तो इसी स्‍कॉर्पियों में सवार था।

zanil_22.jpg

अनिल दुजाना का खौफ कुछ इस कदर था कि उसे पश्चिम यूपी में छोटा शकील कहा जाता था। कहा जाता है कि जिसने भी उसके खिलाफ आवाज उठाई, दुजाना ने उसकी हत्या करवा दी। कोई भी उसके खिलाफ बोलने से भी डरता था।

zanil8_1.jpg

साल 2012 में दुजाना और उसके गैंग ने सुंदर भाटी और उसके करीबियों पर AK-47 राइफल से हमला किया था। यही वजह थी कि पुलिस दुजाना को जब पेशी पर लेकर कोर्ट ले जाती थी तो उसे बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाती थी।