1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anil Dujana Encounter: जेल में रहते हुई थी शादी, 18 हत्या और 60 दर्ज केस, जानिए कैसा था अनिल दुजाना का आतंक

Anil Dujana Encounter: उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ा एक्शन किया है। अनिल दुजाना का मेरठ में एनकाउंटर हो गया। गैंगस्टर अनिल दुजाना के खिलाफ करीब 60 केस दर्ज थे। दोपहर 2:26 बजे अनिल दुजाना का एनकाउंटर हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Anil Dujana Encounter

Anil Dujana Encounter

अनिल दुजाना यूपी के बुलंदशहर के बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित दुजाना गांव का रहने वाला था। दुजाना गांव के कुख्यात अपराधी सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू रहता था। सुंदर डाकू के बारे में कहा जाता है कि उसने पीएम इंदिरा गांधी तक को धमकी दे दी थी। पुलिस एनकाउंटर में सुंदर डाकू को मार गिराया गया था। इसी गांव का अनिल दुजाना भी रहने वाला था। अनिल दुजाना पर सबसे पहला केस वर्ष 2002 में गाजियाबाद में दर्ज किया गया था।

जेल के अंदर ही हुई थी अनिल दुजाना की शादी
अनिल दुजाना की शादी का किस्सा खूब चर्चित रहा है। दरअसल, अनिल के ससुर लीलू का बागपत के एक शख्स राजकुमार से 40 बीघे जमीन का विवाद चल रहा था। राजकुमार ने अपना दबदबा बनाए रखने के लिए अपनी दो बेटियों की शादी हरेंद्र खड़खड़ी और उसके भाई से करा दी। लीलू का पलड़ा कमजोर होने लगा तो उसने अनिल दुजाना को अपनी बेटी के लिए वर के रूप में चुन लिया। लीलू ने अनिल दुजाना के आपराधिक पलड़े को भारी देखकर बेटी की सगाई 2019 में जेल में रहने के दौरान ही करा दी थी। 2021 में जेल से निकलने के बाद अनिल दुजाना और पूजा की शादी हो गई।

60 से ज्यादा केस दर्ज
अनिल दुजाना पश्चिमी यूपी के शातिर अपराधियों में गिना जाता था। उसके खिलाफ 18 हत्याओं के मामले दर्ज थे। इसके साथ-साथ रंगदारी, लूट, जमीन कब्जा और आर्म्स एक्ट के कुल मिलाकर 60 केस अनिल दुजाना पर दर्ज थे। उसके खिलाफ एनएसए भी लगाया जा चुका था।