
corona
मेरठ। मेरठ में अब एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना की जांच हो सकेगी। इसके लिए अब 450 रुपये खर्च करने होंगे और इसकी रिपोर्ट भी अब मात्र 15 मिनट बाद प्राप्त हो सकेगी। आईसीएमआर ने मेरठ के जिला अस्पताल में इसकी शुरूआत की है। दरअसल, एनसीआर के जिलों के लिए केन्द्र सरकार की पहल पर वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाने का कार्य किया जा रहा है। गत गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली और उससे सटे जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना की जांच के लिए मरीज को अपने पहचान पत्र की छायाप्रति देना अनिवार्य होगा।
कोरोना की जांच के लिए एक नया टेस्ट प्रारम्भ किया गया है। जिसकी रिपोर्ट 15 मिनट में प्राप्त हो जाएगी और इसकी कीमत 450 रुपए होगी। गृहमंत्री ने कहा था कि सरकार से प्राप्त शिकायतों को आईसीएमआर चेक करें तथा उनका गंभीरता से निस्तारण करें।दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश व हरियाणा के एनसीआर के जिलों के अधिकारियों व दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें यह अहम निर्णय लिया गया।
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 16 हजार टेस्ट प्रतिदिन कराने की क्षमता है। जिसे आगामी तीन दिनों में 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा 30 जून तक 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी मरीज की टेस्टिंग के लिए ट्रूनेट मशीन सभी जिलों में उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश में वर्तमान में 5600 कोरोना मरीज है। एक लाख एक हजार आइसोलेशन बैड की व्यवस्था है। 30 जून तक डेढ़ लाख बैड की व्यवस्था कराई जाएगी। सीएम हेल्पलाईन से ठीक होकर घर पहुंचे कोरोना मरीजों व कोरोना से मरे लोगों के परिजनों से मोबाइल से संपर्क करके फीडबैक लिया जा सकता है। इस कारण शिकायतों में कमी आ गई है।
Updated on:
19 Jun 2020 10:38 am
Published on:
19 Jun 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
