
meerut
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान इबादतगाहों और मस्जिदों में एक साथ नमाज पढऩे की खबरें आ रही है। मेरठ में भी देहात के क्षेत्रों में स्थित कई मस्जिदों में एकसाथ नमाज अदा की गई। जिसके बाद मस्जिद के मुतवल्ली पर केस दर्ज किया गया। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। इसीलिए ही शुक्रवार की सुबह से ही सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस गश्त बढा दी गई है। वहीं शहर काजी जैनुराशिद्दीन ने भी लोगोंं से घरों में रहकर ही इबादत करने की अपील की है। महानगर के सभी मस्जिदों के मौलानाओं से शहर काजी ने हाथ जोड़कर अपील की है कि वे मस्जिदों में लोगों की भीड़ एकत्र न करें और घरों में ही रहकर नमाज अदा करने की अपील करें।
डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करने की अपील की। जुमे की नमाज को लेकर डीएम ने कहा कि मंदिर, मस्जिद सहित किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ नहीं होनी चाहिए। लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जिससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रह सकें। उन्होंने सभी लोगों से इस विपदा की घड़ी में पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने घरों में ही पूजा एवं नमाज की भी सलाह दी।
दूसरी ओर मस्जिदों के बाहर बोर्ड लगाकर अकीदतमंदों से अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की जा रही है। इस संबंध में शहर काजी ने बताया कि महानगर की मस्जिदों के मुख्य द्वार पर पर्चा चिपका दिया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ही नमाज पढ़ें।
Published on:
03 Apr 2020 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
