
Big Bass 16 in Archana Gautam : हस्तिनापुर से चुनाव हारी अर्चना गौतम की बिग बास में एंट्री, बोली,‘मैं भी बनूंगी गुंडी’
Big Bass 16 हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं मेरठ निवासी अर्चना गौतम बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनी हैं। बिग बॉस 16 में होस्ट सलमान खान ने दोनों नए कंटेस्टंट्स के साथ शनिवार शाम को शो में एंट्री दी। अर्चना गौतम ने शो में सलमान से कहा कि मैं नेता हूं और शो के माध्यम से फेम कमाकर किसी सांसद से शादी करना चाहती हूं। इसी के साथ ही वो अपने समान में सिल बट्टा लेकर गईं हैं। उन्होंने सलमान खान को खूब हंसाया। बता दें कि इस बार बिग बॉस 16 में 14 के स्थान पर 16 कंटेस्टेंट्स भाग ले रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा कर दिया गया है। जिसमें राजनीतिज्ञ के रूप में मेरठ की अर्चना गौतम को बिग बॉस के घर में एंट्री मिली है।
बता दें कि अर्चना गौतम मेरठ की रहने वाली हैं और वो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अर्चना ने 2015 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया। अर्चना गौतम ने ‘हसीना पार्कर और ‘बरोटा कंपनी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाए हैं। अर्चना गौतम ने मेरठ से पत्रकारिता की पढ़ाई की उसके बाद मेरठ से ही मॉडलिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद अर्चना गौतम मिस यूपी चुनी गईं। मिस यूपी चुनी जाने के बाद अर्चना ने अपना रूख मुंबई की ओर किया। जहां पर उन्होंने अभिनय की शुरुआत ‘ग्रेट ग्रेंड मस्ती’, फिल्म से की थी। इसके बाद अर्चना ने फिल्म ‘हसीना पार्कर’ और ‘बारात कंपनी’ में भी काम किया था।
बता दें कि 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया, मिस कुओमो इंडिया, मिस टैलेंट प्रतियोगिताओं में भी खिताब जीता था। अर्चना गौतम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद अर्चना गौतम केा मेरठ की हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी बनाया गया था। जहां पर वो चुनाव में उनकी जमानत तक नहीं बचा सकी थी। अर्चना गौतम मलेशिया में कॉस्मो क्लब द्वारा आयोजित मिस ग्लैमरस प्रतियोगिता में खिताब जीता था। इसके अलावा अर्चना गौतम ‘मिस टैलेंट 2018’ की विनर रही। उन्होंने 2012 में आईआईएमटी से बीजेएमसी का कोर्स किया। वह पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में मॉडल बनना था।
Published on:
02 Oct 2022 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
