
Lady Dan threat : आर्मी की सीडीए बिल्डिंग,कैंटीन और गोरखपुर मठ को बम से उडाने की धमकी,एटीएस और सेना सक्रिय
Lady Dan threat ट्विटर एकाउंट से धमकी भरा मैसेज पोस्ट होने के बाद ििजले की पुलिस में हड़कंप मच गया। इस पोस्ट में आर्मी की सीडीए बिल्डिंग, कैंटीन समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेडी डान के ट्विटर एकाउंट से धमकी भरा मैसेज पोस्ट होने के बाद पुलिस और बम स्क्वाड दस्ते के साथ महानगर और कैंट इलाके में चेकिंग अभियान चलाया गया। बाद में सूचना फर्जी पाए जाने के बाद ट्विटर एकाउंट को बंद करा दिया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह करनामा किसने किया होगा।
सोशल मीडिया पर लेडी डान के ट्विटर एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की गई। जिसमें मेरठ में आर्मी की सीडीए की बिल्डिंग, सेना की कैंटीन, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य कई सार्वजनिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं भाजपा के जिला कार्यालय को भी निशाना बनाने की बात लिखी थी। धमकी भरे टिवटर पोस्ट से लखनऊ तक सनसनी फैल गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरीे ने बताया कि एक टवीट एकाउंट से मैसेज के द्वारा ऐसी जानकारी मिली थी। उसकी जांच कराई जा रही है। एकाउंट कहां का है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एएसपी सूरज राय के नेतृत्व में टीम गठित की और बम स्क्वाड दस्ते, अन्य पुलिस बल और सेना के साथ मिलकर कैंट एरिया में सीडीए की बिल्डिंग, सेना की कैंटीन में बम और डाग स्क्वाड के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि कई घंटे तक सघन चेकिंग अभियान के दौरान सब कुछ समान्य मिला। एलआईयू और स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर भी चेकिंग अभियान चलाया। वहां भी सब समान्य ही मिला। वहीं गोरखपुर पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है। मामले को लेकर एसटीएफ भी सक्रिय हो गई है। पोस्ट पर पूरी तरह से अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
06 Feb 2022 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
