
मेरठ। हाल ही जेल से छूटे एक मनचले ने एथलीट को व्हाट्स ऐप पर अश्लील मैसेज का जवाब नहीं देने पर मारपीट कर दी। इससे खौफ में आयी एथलीट ने स्टेडियम में प्रैक्टिस करनी छोड़ दी और थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। थक-हारकर एथलीट ने अब एसएसपी से गुहार लगाई है।
भावनपुर क्षेत्र की छात्रा पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में कॅरियर बनाना चाहती है, इसके लिए वह रोजाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करने जाती है। एथलीट का आरोप है कि मनचला उससे दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता है और स्टेडियम आते-जाते उसका पीछा करता है। साथ ही उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है। छात्रा का कहना है कि मनचले से तंग आकर पिछले साल उसने आरोपी युवक की शिकायत की थी, जिस पर भावनपुर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।
जेल से छूटने के बाद अब यह मनचला फिर उसे परेशान कर रहा है, इसकी शिकायत थाना पुलिस से करने पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीडि़त एथलीट ने इस मामले में पुलिस अफसरों से गुहार लगाई है। एथलीट एसएसपी आफिस पहुंची और एसएसपी की अनुपस्थिति में पुलिस अफसरों से गुहार लगाई। एथलीट को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
Published on:
16 Feb 2020 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
