
सेहरा पहनने पहले असद को नसीब हुआ कफन, बुआ की बेटी से तय था निकाह, करता था इंटरनेट पर बात
प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमद का मेरठ से गहरा नाता रहा है। मेरठ में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के यहां अतीक के शूटर पनाह पाते रहे हैं। मेरठ में अतीक अहमद का जीजा डा. अखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दो साल पहले जीजा अखलाक और अतीक ने तय किया था असद का रिश्ता
मेरठ में अतीक अहमद के जीजा डा. अखलाक ने अपनी बेटी के साथ असद का रिश्ता तय किया था। उसके बाद से असद का मेरठ में आना जाना काफी बढ़ गया था।
बताया जाता है कि असद मेरठ में अपनी बुआ के घर फरारी काटा करता था। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से असद मेरठ में अपनी होने वाली पत्नी से इंटरनेट पर बात किया करता था।
उमेश पाल हत्याकांड से पहले भी कई बार असद ने मेरठ में फरारी काटी थी। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के जीजा अखलाक ने हत्यारोपियों को पूरी मदद की।
बताया जाता है कि उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुडडू मुस्लिम मेरठ आए थे। गुडडू मुस्लिम का वीडियो भी वायरल हुआ था।
जिसके बाद पुलिस ने डा. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था। अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी फरार है। असद के एनकाउंटर के बाद से मेरठ में अतीक की बहन आयशा नूरी के घर मातम का माहौल है।
Published on:
13 Apr 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
