29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATS raid in Meerut : मेरठ में PFI के ठिकानों पर ATS और खुफिया एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, 33 संदिग्ध हिरासत में

ATS raid in Meerut आज फिर एक बार मेरठ सहित पश्चिमी उप्र में पीएफआई के ठिकानों पर एटीएस और खुफिया एजेंसियों ने छापेमारी की है। मेरठ में ये छापेमार कार्रवाई पूरी रात चली। जिसमें थाना लिसाडी गेट और खरखौदा क्षेत्र से करीब 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्य शामिल हैं। हिरासत में लिए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। मेरठ में पीएफआई के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 27, 2022

ATS raid in Meerut : मेरठ में PFI के ठिकानों पर एटीएस और खुफिया एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, 33 संदिग्ध हिरासत में

ATS raid in Meerut : मेरठ में PFI के ठिकानों पर एटीएस और खुफिया एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, 33 संदिग्ध हिरासत में

ATS raid in Meerut आतंकी फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए’ ने पूरी रात मेरठ सहित आसपास के जिलों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ‘पीएफआई’ के ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें मेरठ से पीएफआई के पांच सदस्य सहित 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिस पीएफआई सदस्य मुनीर की तलाश में एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसिया पश्चिमी उप्र में डेरा डाले हुए हैं। वो फिर भी हाथ नहीं लगा है। एटीएस और एनआईए की टीम ने पूरी रात देश के कई राज्यों में भी छापेमारी की है। इसमें मेरठ के अलावा पश्चिमी उप्र के बुलंदशहर, हापुड, गाजियाबाद और अन्य जिलों में भी छापे मारे गए। छापेमार कार्रवाई सुबह 4 बजे तक चली। मेरठ में पीएफआई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीएफआई के पांच और एसडीपीआई को मिलाकर करीब 33 सदस्यों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है। इसमें एसडीपीआई का जिला प्रमुख शामिल है। वहीं एटीएस और स्थानीय खुफिया विभाग को ऑपरेशन में शामिल किया गया है। पीएफआई से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम ने पश्चिमी उप्र के बुलंदशहर और मेरठ में छापा मारा। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, यूपी में पीएफआई के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। मेरठ के थाना खरखौदा और लिसाडी गेट क्षेत्र में छापेमारी की गई है।

यह भी पढ़ें : Shot Dead In Meerut : देर रात सरेआम युवक की पिस्टल से गोली मारकर हत्या, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बता दें कि इससे पहले पीएफआई के ठिकानों पर गत 22 सितंबर को 15 राज्यों में छापेमारी की गई थी। जिसमें पीएफआई के 93 ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी। छापेमारी में 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान आतंकी गतिविधियों व फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए गए। मेरठ से भी पीएफआई के चार सदस्यों केा गिरफ्तार किया गया था। छापे के दौरान कुछ दस्तावेज मिले हैं। जिससे पता चलता है कि पीएफआई देश में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, युवाओं को आतंकी प्रशिक्षण देने, दंगे भड़काने और निर्दाेष लोगों की हत्या करने के साथ युवाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ाकर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए उकसाने का काम करता है।