
ATS raid in Meerut : मेरठ में PFI के ठिकानों पर एटीएस और खुफिया एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, 33 संदिग्ध हिरासत में
ATS raid in Meerut आतंकी फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए’ ने पूरी रात मेरठ सहित आसपास के जिलों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ‘पीएफआई’ के ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें मेरठ से पीएफआई के पांच सदस्य सहित 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिस पीएफआई सदस्य मुनीर की तलाश में एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसिया पश्चिमी उप्र में डेरा डाले हुए हैं। वो फिर भी हाथ नहीं लगा है। एटीएस और एनआईए की टीम ने पूरी रात देश के कई राज्यों में भी छापेमारी की है। इसमें मेरठ के अलावा पश्चिमी उप्र के बुलंदशहर, हापुड, गाजियाबाद और अन्य जिलों में भी छापे मारे गए। छापेमार कार्रवाई सुबह 4 बजे तक चली। मेरठ में पीएफआई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीएफआई के पांच और एसडीपीआई को मिलाकर करीब 33 सदस्यों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है। इसमें एसडीपीआई का जिला प्रमुख शामिल है। वहीं एटीएस और स्थानीय खुफिया विभाग को ऑपरेशन में शामिल किया गया है। पीएफआई से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम ने पश्चिमी उप्र के बुलंदशहर और मेरठ में छापा मारा। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, यूपी में पीएफआई के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। मेरठ के थाना खरखौदा और लिसाडी गेट क्षेत्र में छापेमारी की गई है।
बता दें कि इससे पहले पीएफआई के ठिकानों पर गत 22 सितंबर को 15 राज्यों में छापेमारी की गई थी। जिसमें पीएफआई के 93 ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी। छापेमारी में 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान आतंकी गतिविधियों व फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए गए। मेरठ से भी पीएफआई के चार सदस्यों केा गिरफ्तार किया गया था। छापे के दौरान कुछ दस्तावेज मिले हैं। जिससे पता चलता है कि पीएफआई देश में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, युवाओं को आतंकी प्रशिक्षण देने, दंगे भड़काने और निर्दाेष लोगों की हत्या करने के साथ युवाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ाकर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए उकसाने का काम करता है।
Published on:
27 Sept 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
