
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस पर भीड़ ने किया हमला
मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में पुलिस टीम पर भीड़ ने देर रात हमला कर दिया। बताया जाता है कि थाने के दो सिपाही सादा वर्दी में हथियार तस्कर को पकड़ने के लिए गए थे। इस दौरान हथियार तस्कर ने अपहरण का शोर मचा दिया। जिस पर आसपास के लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और हमला कर दिया।
पुलिस की टीम अपनी जान बचाकर भागी। हमले में दो सिपाहियों के घायल होने की जानकारी है। थाने से और फोर्स बुलाकर आरोपी हथियार तस्कर के मकान पर दबिश देकर हिरासत में लेकर थाने ले आए। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि की लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी ने पुलिस से मारपीट की बात से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें : सीसीएसयू में कोरियन छात्राओं पर ईसाई धर्म प्रचार करने का आरोप, धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा
थाना लिसाड़ी गेट की पुलिस टीम रात भूमियापुल पर हथियार तस्कर मुजाहिद को पकड़ने गई थी। मुजाहिद को घर से खींचते समय भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। मुजाहिद ने अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उसके बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
भीड़ के हमले में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई। भीड़ के चंगुल से छूटकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और वहां से पुलिस बल को साथ लेकर हथियार तस्कर मुजाहिद को उठाकर थाने ले आए।
पुलिस मारपीट की घटना को पूरी तरह से छिपाया जा रहा है। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि थाना पुलिस हथियार तस्कर को उठाकर लाई है। पुलिस पर हमले की बात को दरकिनार किया है। सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिल पाई है। हालांकि उसके बाद भी पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।
Published on:
23 Jan 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
