30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: सड़क के किनारे सो रही महिला कांवड़िये के अपहरण का प्रयास, शोर मचाने के बाद ये हुआ

खास बातें कावंड़ियों के दल की सुरक्षा में लगे कांवड़िये ने मचाया शोर अधिकारी पहुंचे मौके पर, आरोपी युवकों का किया पीछा दिल्ली रोड पर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में देर रात हुर्इ घटना

2 min read
Google source verification
meerut

VIDEO: सड़क के किनारे सो रही महिला कांवड़िये के अपहरण का प्रयास, शोर मचाने के बाद ये हुआ

मेरठ। हाइवे पर कांवड़ियों का रेला और जरा-सी कोई चिंगारी उनकी शांति को पलभर में गुस्से में बदल सकती है। मेरठ में शनिवार की देर रात महिला कांवडिये के अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मामला कुछ और ही निकला। महिला कांवड़िये के अपहरण का प्रयास कुछ युवकों ने किया था, लेकिन आरोपी अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए। जाग हो जाने और शोर मचने के कारण वे मौके से फरार हो गए। आरोपियाें का काफी दूर तक पीछा किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण वे पकड़ में नहीं आ सके।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हाइवे पर उमड़ा आस्था का सैलाब, माहौल हुआ केसरिया

शिविर के सामने सड़क पर सोए थे

दिल्ली रोड पर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक होटल के पास शनिवार देर रात कांवड़ शिविर के सामने गाजियाबाद के बम्हैटा गांव से 25 पुरुष और तीन महिला कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से कांवड़ लेकर वहां पहुंचा और आराम करने लगा। इस दल के साथ डीजे और विशाल कांवड़ भी साथ में थी। दल ने होटल के पास लगे कांवड़ शिविर पर रात्रि विश्राम का निर्णय लिया। शिविर के सामने सड़क पर सभी सो गए। जबकि एक कांवड़िया रात में पहरे पर था। बताया गया कि तभी चार-पांच युवक आए और सो रही एक महिला कांवड़िये को उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के फायरब्रांड विधायक ने आजम खान को लेकर दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

महिला कांवड़िये ने मचा दिया शोर

महिला कांवड़िये ने शोर मचाया तो कांवड़िये ने सीटी बजा दी। अन्य कांवड़िये जाग गए। मौका पाकर संदिग्ध युवक डिवाइडर कूदकर मोहकमपुर की ओर भाग निकले। सूचना पर महिला सिपाही और पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े। भीड़ के साथ पुलिस ने मोहकमपुर तक युवकों का पीछा किया, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। मौके पर महिला सिपाही तैनात कर दी गई। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी रघुराज सिंह के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपियाें का कहीं पता नहीं चला।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..