
VIDEO: सड़क के किनारे सो रही महिला कांवड़िये के अपहरण का प्रयास, शोर मचाने के बाद ये हुआ
मेरठ। हाइवे पर कांवड़ियों का रेला और जरा-सी कोई चिंगारी उनकी शांति को पलभर में गुस्से में बदल सकती है। मेरठ में शनिवार की देर रात महिला कांवडिये के अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मामला कुछ और ही निकला। महिला कांवड़िये के अपहरण का प्रयास कुछ युवकों ने किया था, लेकिन आरोपी अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए। जाग हो जाने और शोर मचने के कारण वे मौके से फरार हो गए। आरोपियाें का काफी दूर तक पीछा किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण वे पकड़ में नहीं आ सके।
शिविर के सामने सड़क पर सोए थे
दिल्ली रोड पर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक होटल के पास शनिवार देर रात कांवड़ शिविर के सामने गाजियाबाद के बम्हैटा गांव से 25 पुरुष और तीन महिला कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से कांवड़ लेकर वहां पहुंचा और आराम करने लगा। इस दल के साथ डीजे और विशाल कांवड़ भी साथ में थी। दल ने होटल के पास लगे कांवड़ शिविर पर रात्रि विश्राम का निर्णय लिया। शिविर के सामने सड़क पर सभी सो गए। जबकि एक कांवड़िया रात में पहरे पर था। बताया गया कि तभी चार-पांच युवक आए और सो रही एक महिला कांवड़िये को उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे।
महिला कांवड़िये ने मचा दिया शोर
महिला कांवड़िये ने शोर मचाया तो कांवड़िये ने सीटी बजा दी। अन्य कांवड़िये जाग गए। मौका पाकर संदिग्ध युवक डिवाइडर कूदकर मोहकमपुर की ओर भाग निकले। सूचना पर महिला सिपाही और पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े। भीड़ के साथ पुलिस ने मोहकमपुर तक युवकों का पीछा किया, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। मौके पर महिला सिपाही तैनात कर दी गई। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी रघुराज सिंह के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपियाें का कहीं पता नहीं चला।
Published on:
29 Jul 2019 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
