15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम, मुख्तार, अतीक और नाहिद इस बड़ी वजह से जेल में ही मनाएंगे ईद, हुए मायूस

Eid celebrate इस बार ईद 2 या 3 मई पूरे देश में मनाई जाएगी। कुछ बाहुबली इस बार ईद अपने दोस्तों और परिजनों संग नहीं मना सकेंगे। अब वो मन मसोसकर जेल में ही ईद का चांद देखेंगे। और ईद की नमाज अता कर अपने खुदा से अपनी भलाई की तजवीज करेंगे।

2 min read
Google source verification
आजम, मुख्तार, अतीक और नाहिद इस बड़ी वजह से जेल में ही मनाएंगे ईद, हुए मायूस

आजम, मुख्तार, अतीक और नाहिद इस बड़ी वजह से जेल में ही मनाएंगे ईद, हुए मायूस

कुछ नेता तो कुछ बाहुबली इस बार ईद अपने दोस्तों और परिजनों संग नहीं मना सकेंगे। अब वो मन मसोसकर जेल में ही ईद का चांद देखेंगे। और ईद की नमाज अता कर अपने खुदा से अपनी भलाई की तजवीज करेंगे। फिर अपने साथी कैदियों संग सेंवाइयां नोश फरमाएंगे। नाहिद हसन, आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद समेत कई बड़े चेहरों के परिवारों में इस बार ईद पर मायूसी रहेगी। वजह ये है कि कुछ नेताओं की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हुई है, तो कुछ की सुनवाई पर कोर्ट ने मई के दूसरे सप्ताह की तारीख लगा दी है। बस फिर क्या था इन बाहुबलियों सपना टूट गया। इस बार ईद 2 या 3 मई पूरे देश में मनाई जाएगी।

ईद में नाहिद रहेंगे जेल में

कैराना विधानसभा निर्वाचित नाहिद हसन जनवरी माह से जेल में बंद है। परिजनों को उम्मीद थी कि, नाहिद को बेल मिल जाएगी, पर कोर्ट अब 5 मई को सुनवाई करेगा। अब तो ईद घर पर नहीं जेल में ही मनेगी। पूरा परिवार मायूसी है। गैंगस्टर एक्ट में नाहिद गिरफ्तार हैं।

यह भी पढ़ें : अखिलेश के लिए सियासी चक्रव्यूह, भाजपा में जाने से पहले सपा को बड़ा झटका देना चाहते हैं शिवपाल यादव

अब जेल में आजम अता करेंगे ईद की नमाज

इस बार की ईद की नमाज सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान भी जेल में ही अता फरमाएंगे। आजम को उम्मीद थी की ईद से पहले जमानत मिल जाएगी। पर कोर्ट ने 4 मई सुनवाई डेट रखी। आजम खान पर यूपी में 72 मामले दर्ज हैं, इसमें 71 में उन्हें बेल मिल चुकी है।

बांदा जेल में ईद का चांद देखेंगे मुख्तार

मनी लांड्रिंग मुकदमे में पूर्वांचल के नामी बाहुबली मुख्तार अंसारी बांदा जेल बंद हैं। अंसारी पर जमीनों की हेराफेरी सहित अवैध कब्जे, गबन के मामले दर्ज हैं। 49 मुकदमों के आरोपी मुख्तार से नवंबर में ईडी टीम ने पूछताछ की थी। अब तो मुख्तार बांदा जेल में ईद का चांद देखेंगे।

यह भी पढ़ें : जौहर यूनिवर्सिटी मामले पर आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत

साबरमती जेल में मनेगी अतीक की ईद

अतीक अहमद प्रयागराज के बाहुबली हैं। आजकल गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं। उन पर बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के गवाह के अपहरण,हत्या का मामला दर्ज है। अतीक पर कुल 75 आपराधिक मुकदमे हैं। अतीक जेल में ही ईद की सेंवईयां खाएंगे।