29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCSU News: CCSU के हास्टल में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, मेरठ से भदोही तक मचा कोहराम

CCSU News: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि के हास्टल में बीटेक के छात्र ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। बीटेक छात्र के आत्महत्या से मेरठ से भदोही तक कोहराम मच गया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 19, 2023

B.Tech student suicide in CCSU Meerut

सीसीएसयू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के कमरे में बीटेक छात्र द्वारा आत्महत्या करने के बाद उसके शव को लेकर जाते।

CCSU News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आज सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के कमरा नंबर 99 मे बीटेक थर्ड ईयर के छात्र प्रशांत पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी विवि के छात्र नेताओं को लगी तो रोष फैल गया। विवि छात्र नेता विनीत चपराना मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। हैरानी की बात पुलिस और छात्रों के मौके पर पहुंचने के बावजूद भी विवि प्रशासन और वीसी मौके पर नहीं पहुंची। छात्रों ने जब हंगामा प्रदर्शन शुरू किया और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद वीसी संगीता शुक्ला हास्टल पहुंची और उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ा। वहीं छात्र नेता विनीत चपराना ने मामले मे जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

उन्होंने प्रशासन और अधिकारियों से मांग की है कि पूरे प्रकरण में कॉलेज प्रशासन की भूमिका की गहनता से जांच होनी चाहिए। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस दौरान मृतक छात्र के परिजनों को भदोही सूचना दे दी गई है। मृतक छात्र के परिजन भदोही से मेरठ के लिए चल चुके हैं। छात्रों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी।

सीसीएसयू में छोटू राम इंजीनियरिंग काॅलेज के बीटेक थर्ड ईयर के छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही कैंपस में छात्रों ने हंगामा कर दिया। विवि में छात्रों के हंगामे की जानकारी के बाद एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने आक्रोशित छात्रों से बात की और समझाने की कोशिश की जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। सीसीएस यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के कमरा नंबर 99 में मंगलवार सुबह प्रशांत पुत्र नागेश पांडे निवासी भदोही का शव कमरे में पंखे से लटका मिला।

प्रशांत के साथ रूम में रहने वाले दो अन्य छात्रों के अनुसार सुबह 8:00 बजे वे क्लास लेने के लिए कॉलेज चले गए थे। प्रशांत ने क्लास में जाने से मना कर दिया था। उसके बाद प्रशांत ने आत्महत्या कर ली। छात्र वापस लौटे तो प्रशांत का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था।

यह भी पढ़ें : Meerut News: बुलंदशहर हाईवे पर खड़े ट्रक में कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत

पुलिस ने मौके पर छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया गया कि प्रशांत दो बहनों का इकलौता भाई था। बेटे की मौत की खबर सुनते परिजनों में कोहराम मच गया। छात्रों में यह चर्चा है कि प्रशांत की चार विषयों में बैक आ गई थी। इस कारण से तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। वहीं कुछ छात्र वार्डन और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।