
रंगदारी
मेरठ। पुलिस कस्टडी से फरार हुए कुख्यात बदन सिंह बद्दो का सिक्का अब भी मेरठ में चल रहा है। बद्दो का नाम लेकर आर्किटेक्ट इंजीनियर ने एक कपड़ा व्यापारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है आैर नहीं देने पर तरह-तरह की धमकी दी। व्यापारी ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर करने के बाद एसपी क्राइम को तहरीर दी। पुलिस अफसरों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि इस तहरीर पर जांच की जा रही है आैर सही पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा।
खुद को बताता है बद्दो का नजदीकी
शास्त्रीनगर एल ब्लाॅक निवासी व्यापारी आशीष कुमार का कहना है कि चार माह पहले उन्होंने मकान के डिजाइन के लिए ट्रांस्पोर्ट नगर निवासी आर्किटेक्ट इंजीनियर को 30 लाख रुपये का ठेका दिया था। यह इंजीनियर खुद को कुख्यात बदन सिंह बद्दो का नजदीकी बताता था। मकान में काम करने के दौरान भी बद्दो के पुराने किस्से सुनाता रहता था। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि वह अभी तक 27 लाख रुपये दे चुका है। अभी आधा काम भी नहीं हुआ है। जब उसने काम पूरा नहीं होने पर पैसा रोका तो 21 जुलार्इ को इंजीनियर पिस्टल-राइफल के साथ आधा दर्जन युवकों को लेकर उनके घर पहुंचा आैर रंगदारी मांगी। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि इंजीनियर ने दस लाख रुपये नहीं देने पर धमकी दी। उन्होंने मेडिकल थाना पुलिस से इसके लिए मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने कोर्इ कार्रवार्इ नहीं। जब पीड़ित व्यापारी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की आैर एसपी क्राइम रामअर्ज को तहरीर दी।
फोन पर भी मिल रही धमकी
पीड़ित व्यापारी का कहना है कि इंजीनियर घर पर आने के बाद फोन पर भी धमकी दे रहा है। इससे पूरा परिवार भयभीत है। फोन पर इंजीनियर लगातार धमकी दे रहा है कि यदि दस लाख रुपये नहीं दिए तो अंजाम ठीक नहीं होगा। विदित है कि कुख्यात बदन सिंह बद्दो पांच महीने पहले दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल होटल से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है। उसके नाम पर रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस पर एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि व्यापारी की तहरीर पर जांच की जा रही है। उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
Published on:
28 Jul 2019 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
