28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा की पत्नी और उसकी बहन से बदमाशों ने नोटों से भरा पर्स- मोबाइल लूटा, 20 मीटर तक घसीटते ले गए

Highlights थाना सदर बाजार के गंगा प्लाजा के सामने की घटना स्कूटी पर सवार होकर दोनों बहनें जा रही थी बाजार पुलिस ने तहरीर लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ में पुलिस की सख्ती के बाद भी लूट वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। रविवार को दिनदहाड़े बाहक सवार बदमाशों ने मथुरा के गोवर्धन थाने में तैनात दरोगा की पत्नी और पत्नी की बहन से नोटों से भरा पर्स और मोबाइल लूट लिया। दोनों के अनुसार पर्स में गोल्ड का सामान भी रखा हुआ था। पर्स में उनकी आईडी और एटीएम कार्ड आदि भी थे।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली, उसके दो साथी फरार

दारोगा की पत्नी की बहन शिखा ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ स्कूटी पर बाजार सामान खरीदने जा रही थी। दोनों लोग जैसे ही सदर बाजार क्षेत्र के गंगा प्लाजा के सामने पहुंची इसी दौरान बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दोनों के हाथ से पर्स छीन लिया। दरोगा की पत्नी के बताया कि उसने पर्स छीनने का विरोध किया तो बदमाशों ने महिला को 20 मीटर घसीटा, लेकिन सड़क पर गिरने के डर से उसने पर्स छोड़ दिया। दरोगा की पत्नी को रोता देख मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को तलाशने की बात कहकर चली गई। पीडि़ताओं ने थाना सदर बाजार पुलिस को घटना की तहरीर दी है।

यह भी पढ़ेंः Coronavirus: मेरठ में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी तैयारी, 'दस्तक' अभियान में शामिल किया गया

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। दरोगा की पत्नी और पत्नी की बहन को इस छीना-झपटी में कुछ चोटें भी आई है। चोट लगने के बाद घायल वहां पर बैठकर रोती रहीं। कुछ देर बाद वहां पर फैटम पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे और बदमाशों को पकडऩे की बात कहकर चले गए। थाना सदर बाजार एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों का सुराग लग सके। महिलाओं का कहना है कि बदमाश बाइक पर थे और वे सामने की गलियों में तेजी से घुसकर गुम हुए हैं। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन कोई बदमाशों को पकडऩे के लिए नहीं दौड़ा।