
मेरठ। मेरठ में पुलिस की सख्ती के बाद भी लूट वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। रविवार को दिनदहाड़े बाहक सवार बदमाशों ने मथुरा के गोवर्धन थाने में तैनात दरोगा की पत्नी और पत्नी की बहन से नोटों से भरा पर्स और मोबाइल लूट लिया। दोनों के अनुसार पर्स में गोल्ड का सामान भी रखा हुआ था। पर्स में उनकी आईडी और एटीएम कार्ड आदि भी थे।
दारोगा की पत्नी की बहन शिखा ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ स्कूटी पर बाजार सामान खरीदने जा रही थी। दोनों लोग जैसे ही सदर बाजार क्षेत्र के गंगा प्लाजा के सामने पहुंची इसी दौरान बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दोनों के हाथ से पर्स छीन लिया। दरोगा की पत्नी के बताया कि उसने पर्स छीनने का विरोध किया तो बदमाशों ने महिला को 20 मीटर घसीटा, लेकिन सड़क पर गिरने के डर से उसने पर्स छोड़ दिया। दरोगा की पत्नी को रोता देख मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को तलाशने की बात कहकर चली गई। पीडि़ताओं ने थाना सदर बाजार पुलिस को घटना की तहरीर दी है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। दरोगा की पत्नी और पत्नी की बहन को इस छीना-झपटी में कुछ चोटें भी आई है। चोट लगने के बाद घायल वहां पर बैठकर रोती रहीं। कुछ देर बाद वहां पर फैटम पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे और बदमाशों को पकडऩे की बात कहकर चले गए। थाना सदर बाजार एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों का सुराग लग सके। महिलाओं का कहना है कि बदमाश बाइक पर थे और वे सामने की गलियों में तेजी से घुसकर गुम हुए हैं। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन कोई बदमाशों को पकडऩे के लिए नहीं दौड़ा।
Updated on:
16 Mar 2020 05:12 pm
Published on:
15 Mar 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
