
मेरठ का लाल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बागपत . होली के दिन गांव लुहारी में सेना मुख्यालय से आई फोन कॉल ने सभी काे हिलाकर रख दिया। खबर थी कि गांव के रहने वाले जबर सिंह का बेटा पिंकू जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए एक आतंकी हमलले में शहीद हाे गया। पिंकू कुमार 2001 जाट बटालियन के जवान थे। रविवार को सुबह परिजनों को पिंकू कुमार के शहीद होने की सूचना मिली तो परिवार से गांव तक कोहराम मच गया। पूरा गांव और परिवार गमजदा हो गया। इस घटना के बाद से परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने गांव के लाल की शहादत पर पूरे गांव ने होली न मनाने का फैसला किया। इस दौरान गांव के किसी घर से होली का पूजन नहीं किया गया। पिंकू का परिवार और गांव शोक में डूबे हुए हैं।
बागपत के बड़ौत स्थित लुहारी गांव के रहने वाले पिंकु कुमार का जन्म 1983 में हुआ था। 2001 में सेना में भर्ती हुए थे। सेना ने बताया कि पिंकु कुमार एक ऑपरेशन के तहत आंतकियों की तलाश में गए हुए थे उनके साथ और भी जवान थे। आंतकियों से हुए मुठभेड़ में पिंकू कुमार को गोली लगी थी जिन्हें उपचार के लिए लाया गया था लेकिन तब वे शहीद हो गए । शोपियां में शहीद जवान पिंकू कुमार का एक नौ महीने का बेटा और उनकी दो बेटियां हैं बड़ी बेटी आठ साल की तो छोटी बेटी पांच साल की है। पत्नी कविता का रो-रोकर बुरा हा है। इनके पिता जबर सिंह कहते हैं कि बेटे की शहादत पर उन्हें गर्व है। शहीद जवान के बड़े भाई मनोज खेती का काम करते हैं। मंडलायुक्त मेरठ, एडीजी राजीव सबरवाल और आईजी प्रवीण कुमार ने शहीद सैनिक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
Published on:
30 Mar 2021 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
