
गजब! इस जिले की कोतवाली को ही बना डाला शौचालय, साइन बोर्ड देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप
बागपत। देश में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार से लेकर आम जनता तक निरंतर प्रयास कर रही है। वहीं अब उत्तर प्रदेश के एक जिले में नगर निगम का गजब कारनामा सामने आया है। कारण, नगर निगम ने लापरवाही के चलते एक कोतवाली को ही शौचालय बना डाला।
दरअसल, नगर निगम द्वारा एक साइन बोर्ड लगाया गया है। जिस पर तीर के निशान के साथ लिखा गया है कि ये सामुदायिक शौचालय है, कृपया इसका प्रयोग करें और खुले में शौच न जाये, जबकि साइन बोर्ड पर जिस तरफ तीर का निशान है उस तरफ शौचालय नहीं कोतवाली बागपत की दीवार है। वहीं लापरवाही का मामला मीडिया में आने पर नगर पालिका के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद के लापरवाही के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं। दो सप्ताह पूर्व भी नगर पालिका की तरफ से होर्डिंग लगवाए गए थे। जिन पर फरमान लिखा गया था कि ‘खुले में करोगे शौच तो जल्द मिलेगी मौत’, जिसको लेकर नगर पालिका की काफी किरकिरी हुई थी और मामला मीडिया की भी सुर्खियां बना था। वहीं एक बार फिर नगर पालिका की घोर लापरवाही मामला सामने आया है।
नगर पालिका परिषद की तरफ से इस बार तहसील रोड पर कोतवाली के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है जिस पर लिखा गया है सामुदायिक शौचालय, कृपया इसका प्रयोग करें और खुले में शौच न जाये। बोर्ड पर तीर का निशान भी कोतवाली बागपत की तरफ किया गया है जबकि उधर शौचालय नहीं, कोतवाली की दीवार बनी हुई है। इस बोर्ड को लगाए जाने के बाद नगर निगम की लापरवाही पर स्थानीय लोग भी अचंभित हैं।
Published on:
27 Sept 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
