28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bakrid 2018: ईदुल अजहा के लिए बकरों के अलावा पहुंचे इतने बड़े जानवर क‍ि पुलिस को लगानी पड़ी दौड़

इस साल 2018 में बकरीद 22 अगस्‍त को मनाई जाएगी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Aug 13, 2018

Bakre

Bakrid 2018: ईदुल अजहा के लिए बकरों के अलावा पहुंचे इतने बड़े जानवर क‍ि पुलिस को लगानी पड़ी दौड़

बागपत। इस साल 2018 में बकरीद 22 अगस्‍त को मनाई जाएगी। रविवार को चांद नजर आने के बाद 22 अगस्‍त को ईदुल अजहा का त्योहार मनाने का ऐलान किया। वहीं, त्‍योहार को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। बकरा मार्केट भी लग चुकी है। कई बकरे तो काफी महंगे भी हैं। इसके अलावा जिले में कुछ ऐसे बड़े जानवर भी दिखाई दिए, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया और वीडियोग्राफी कराई गई।

यह भी पढ़ें: bakrid 2018 : जानिए भारत में कब मनाई जाएगी बकरीद

दिल्‍ली के रास्‍ते बागपत और मेरठ लाने की मिली थी सूचना

दरअसल, 22 अगस्‍त को पड़ने वाली बकरीद के लिए जिले में बकरा मार्केट लग चुकी है। लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले कुछ लोग कोतवाली पहुंचे थे। उन्‍होंने खुद को एक संस्‍था से जुड़े होने का दावा किया। उन्‍होंने पुलिस से कहा कि दिल्ली के रास्ते ऊंट और गोवंश बागपत व मेरठ में लाए जा रहे हैं। जिले में स्‍लॉटर हाउस चल रहे हैं, जहां जल्‍द ही इनको काटा जाएगा। इसके बाद उन्‍होंने पुलिस से इस कटान को रोकने की मांग की। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मोहल्ला केतीपुरा में छापेमारी की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें:Bakrid 2018 : VIDEO ये बकरा है खास! ईद से पहले लगे 40 लाख रुपए, मालिक ने रखी एक करोड़ रुपए कीमत

91 ऊंट मिले बंधे हुए

पुलिस को पुराना कस्बा के केतीपुरा मोहल्ले में छापेमारी के दौरान 91 ऊंट बंधे हुए मिले। हालांकि, पुलिस को वहां कटान होता नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने ऊंटों की वीडियोग्राफी भी की। पुलिस अब उन पर बराबर नजर रखे हुए हैं। इस बारे में कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि कस्बे में 91 ऊंट मिले हैं। फिलहाल जांच में पता चला है कि कुछ लोगों ने ऊंट इसलिए खरीदा है क्‍योंकि वे बुग्गी से भूसा ढोते हैं। उन्‍होंने कहा कि पुलिस को वहां कोई कटान होता नहीं मिला। आपको बता दें क‍ि पुलिस ने दो हफ्ते पहले नैथला गांव के पास से चार ऊंटों के साथ दो युवकों को दबोचा था। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से एक ऊंट की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: बकरीद को लेकर नया विवाद - त्योहार 22 अगस्त को या 23 अगस्त को