
मेरठ। कोरोना वायरस के खौफ के कारण चारों ओर अफरातफरी और इसके बचाव के तरीके ढूंढ़े जा रहे हैं। कोरोना वायरस का असर खेल के मैदान में भी पड़ा है। मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक-दूसरे को छूने वाले खेलों पर रोक लगा दी गई है। इनमें कुश्ती, जूडो, कबड्डी, स्वीमिंग और बॉक्सिंग खेल शामिल हैं। एथलेटिक्स समेत अन्य खेल ही संचालित हो रहे हैं। हालांकि कोरोना के कारण इन खेलों में भी खिलाडिय़ों की संख्या कम ही है। इनके अलावा क्रिकेट एकेडिमयों को भी बंद कर दिया गया है।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर का कहना है कि कोरोना के कारण खिलाडिय़ों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों पर यह कदम उठाया गया है। खिलाडिय़ों के एक-दूसरे के छूने वाले खेलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि स्टेडियम में घूमने आने वाले और अन्य खेलों के खिलाडिय़ों पर कोई रोक नहीं लगी है। जिन खेलों से स्टेमिना बढ़ता है, वे खेल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।
इस तरह शहर की क्रिकेट एकेडमियां भी कोरोना वायरस के कारण बंद कर दी गई हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने निर्देशों पर भामाशाह पार्क, करन क्रिकेट एकेडमी, गांधी बाग, महिला क्रिकेट एकेडमी समेत शहर की अन्य एकेडमी भी बंद हैं। एकेडमियों के कोचों का कहना है कि प्रशिक्षुओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
Published on:
18 Mar 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
