7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: एक-दूसरे को छूने वाले खेलों पर लगी रोक, क्रिकेट एकेडमियों पर भी कोरोना का खौफ

Highlights कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में छूने वाले खेलों पर रोक एथलेटिक्स समेत स्टेमिना बढ़ाने वाले खेलों पर रोक नहीं कोरोना के कारण क्रिकेट एकेडमियों को भी बंद किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। कोरोना वायरस के खौफ के कारण चारों ओर अफरातफरी और इसके बचाव के तरीके ढूंढ़े जा रहे हैं। कोरोना वायरस का असर खेल के मैदान में भी पड़ा है। मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक-दूसरे को छूने वाले खेलों पर रोक लगा दी गई है। इनमें कुश्ती, जूडो, कबड्डी, स्वीमिंग और बॉक्सिंग खेल शामिल हैं। एथलेटिक्स समेत अन्य खेल ही संचालित हो रहे हैं। हालांकि कोरोना के कारण इन खेलों में भी खिलाडिय़ों की संख्या कम ही है। इनके अलावा क्रिकेट एकेडिमयों को भी बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः Meerut: अमेरिका से वापस लौटी महिला में दिखे Coronavirus जैसे लक्षण तो सैंपल भेजा गया दिल्ली

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर का कहना है कि कोरोना के कारण खिलाडिय़ों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों पर यह कदम उठाया गया है। खिलाडिय़ों के एक-दूसरे के छूने वाले खेलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि स्टेडियम में घूमने आने वाले और अन्य खेलों के खिलाडिय़ों पर कोई रोक नहीं लगी है। जिन खेलों से स्टेमिना बढ़ता है, वे खेल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः टल गया उत्तर भारत का ऐतिहासिक नौचंदी मेला, 22 मार्च को औपचारिक उद्घाटन के बाद इस तारीख से शुरू

इस तरह शहर की क्रिकेट एकेडमियां भी कोरोना वायरस के कारण बंद कर दी गई हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने निर्देशों पर भामाशाह पार्क, करन क्रिकेट एकेडमी, गांधी बाग, महिला क्रिकेट एकेडमी समेत शहर की अन्य एकेडमी भी बंद हैं। एकेडमियों के कोचों का कहना है कि प्रशिक्षुओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।