5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन पर लगाई गई रोक, कहा- इससे फैलता है कोरोना संक्रमण

Highlights एलएलआरएम और सुभारती अस्पताल के हुए थे वीडियो वायरल डीजी हेल्थ एजूकेशन का इस संबंध में पत्र प्रशासन के पास पहुंचा वार्ड इंचार्ज के पास दो मोबाइल, इनसे होगी परिवारजनों की बात

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को अपने पास मोबाइल फोन रखने से मना कर दिया गया है। तर्क दिया गया है कि इससे संक्रमण फैलता है। वैसे बता दें कि मेरठ के कोविड-19 वार्ड में फैली अव्यवस्था के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिस पर मेडिकल के साथ ही प्रदेश सरकार की भी बहुत किरकिरी हुई थी। इन्हीं वीडियो के कारण सरकार की कोविड-19 अस्पतालों में की जाने व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने भी निशाना साधा था। अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक डा. केके गुप्ता ने इस संबंध में कोविड-19 का इलाज करने वाले मेडिकल संस्थानों को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना से महिला ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या हुई 22, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 369

पत्र के अनुसार प्रदेश के कोविड समर्पित एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों को अपने परिजनों से बात कराने, शासन व अन्य किसी से बात कराने के लिए दो डेडीकेटेड मोबाइल फोन इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कोविड केयर सेंटर के वार्ड इंचार्ज के पास रखना रखे जाएंगे। इन मोबाइल नंबरों की सूचना मरीज के परिजनों तथा महानिदेशक के कार्यालय पर उपलब्ध करानी होगी ताकि आवश्यकता पडऩे पर मरीजों से समय-समय पर बात करना संभव हो सके।

यह भी पढ़ेंः चिकित्सक ने प्रसव कराने से किया इनकार तो दूसरे अस्पताल में जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, नाम रखे क्वारेंटीन और सैनिटाइजर

मरीजों के मोबाइल न रखने के आदेश को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्ष ने इसको लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। विपक्ष का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे कोविड-19 वार्ड की कमियां उजागर न हो सके। इस बारे में मेडिकल कोविड-19 वार्ड के प्रभारी केजीएमयू के डा. वेद प्रकाश ने बताया कि अब मेडिकल वार्ड की सुविधा बिल्कुल दुरूस्त हो चुकी है। यहां पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक सभी मरीजों को बेहतर तरीके से ध्यान रख रहे हैं। डा. वेद प्रकाश ने बताया कि मरीजों से भी फोन पर बात कर वार्ड की साफ-सफाई,दवाई और खाने के बारे में जानकारी ली जा रही है।