
मेरठ। Bank Holidays in April 2021. बैंक के ग्राहकों को इस बार अप्रैल माह में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कारण, अप्रैल के महीने में यूपी में बैंक (Bank Close in April) पूरे 12 दिन बंद रहेंगे। वहीं अन्य कई प्रदेशों में अप्रैल महीने में बैंक 15 दिन तक बंद रहेंगे (Bank Holiday list 2021)। प्रदेश में बैंकों की ये 12 दिन की बंदी एक साथ न होकर महीने के अलग-अलग दिनों में होगी। लेकिन बैंक की इन छुटिटयों का वेस्ट यूपी समेत देशभर के असर लोगों पर तो पड़ेगा ही।
फेडरल बैंक की नोएडा वाजिदपुर ब्रांच मैनेजर शैलजा ने बताया कि अप्रैल महीने की शुरुआत से बैंकों की छुट्टियां होंगी। वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने के चलते ग्राहकों से जुड़े कामकाज 31 मार्च और 1 अप्रैल को नहीं हो पाएंगे। ऐसे में बैंकों से जुड़े कामों को इनकी छुट्टियों के हिसाब से ही करना होगा।
अप्रैल में इन दिनों में बैंक रहेंगे बंद :—
1 अप्रैल - गुरुवार - बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग
2 अप्रैल - शुक्रवार - गुड फ्राइडे
4 अप्रैल - रविवार- ईस्टर
5 अप्रैल - सोमवार - बाबू जगजीवन राम जयंती
10 अप्रैल - दूसरा शनिवार
11 अप्रैल - रविवार
13 अप्रैल - मंगलवार - उगाडी, तेलुगू न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पडवा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल
14 अप्रैल - बुधवार - डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू
18 अप्रैल - रविवार
21 अप्रैल - मंगलवार - राम नवमी, गरिया पूजा
24 अप्रैल - चौथा शनिवार
25 अप्रैल - रविवार - महावीर जयंती
Published on:
31 Mar 2021 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
