
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. आगामी मार्च में अगर बैंक जाने की सोच रहे हैं तो एक बार मार्च में पड़ने वाले अवकाशों की सूची पर जरूर गौर कर लें। आगामी मार्च में बैंकों के अवकाश (Bank Holidays) सूची के मुताबिक, 11 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे। ऐसे में अगर बैंकों का काम निपटाने के लिए बैंक की किसी भी शाखा में जाने की सोच रहे हैं तो एक बार सूची देखकर ही जाएं या पहले पता कर लें कि कहीं अवकाश तो नहीं है। मार्च में होली के अलावा भी कई दिन ऐसे हैं, जब अलग-अलग राज्यों में विशेष पर्व व त्योहार पर स्थानीय अवकाश रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख लें।
आरबीआई की छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, अगले महीने कुल 11 छुट्टियां रहेंगी। इसके अलावा बैंक हड़ताल के कारण भी काम प्रभावित रह सकता है। बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों के शीर्ष निकाय यूएफबीयू ने सार्वजिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में 15 और 16 मार्च को भी बैंक बंद रह सकते हैं। गौरतलब है कि मार्च माह की शुरुआत के साथ ही नया वित्त वर्ष भी आरंभ हो जाएगा। लिहाजा, लोग कोशिश यह करें कि ज्यादा से ज्यादा काम इंटरनेट बैंकिग के जरिए कर लिया जाए।
मार्च में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद
पांच, 11, 22, 29 और 30 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी। 11 को महाशिवरात्रि, 29 और 30 को होली के कारण अवकाश रहेगा। पांच को चापचर कुट के उपलक्ष्य में मिजोरम के बैंकों और 22 को बिहार दिवस के कारण बिहार में छुट्टी रहेगी। पांच और 22 की छुट्टियां शायद यहां के बैंकों में न रहे। चार रविवार और दो शनिवारों को भी बैंकों में अवकाश रहेगा।
Published on:
27 Feb 2021 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
