18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या पूजन के दिन भाजपाइयों ने सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाआें का लिया सहारा, कार्यकर्ताआें ने खूब लुटाए नोट आैर बजार्इ तालियां

कन्या पूजन के दिन हुआ भाजपा कार्यकर्ताआें का सम्मेलन, डांस खत्म होते ही आधी रह गर्इ भीड़

2 min read
Google source verification
meerut

भाजपा सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाआें का लिया सहारा, भाजपाइयों ने खूब लिया डांस का लुत्फ

मेरठ। बार बालाओं का सहारा लेकर अब तक भीड़ जुटाने के काम में दूसरे दल के नेता ही माहिर थे, लेकिन अब भाजपाई दूसरे दलों से आगे निकलने लगे हैं। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए अब भाजपा नेता भी बार बालाओं का सहारा लेने लगे हैं। भाजपाइयों को लगने लगा है कि अब जनता के सामने उनकी पोल खुलने लगी है। जो वादे करके भाजपा सत्ता तक पहुंची वह वादे सरकार पूरे नहीं कर पाई। इस कारण से जनता की नाराजगी झेल रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शायद अब जनाधार खिसकता नजर आ रहा है। शायद इसीलिए गुरूवार की रात भावनपुर क्षेत्र में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी के आला नेताओं को 'बार बालाओं' का सहारा लेना पड़ा। बार बालाओं के अश्लील डांस पर जहां भाजपाइयों ने जमकर नोट उड़ाए। वहीं, दूसरी ओर युवाओं की भीड़ उमड़ी देख भाजपा नेताओं के चेहरे खिले रहे। यह बात अलग रही कि बार बालाओं के मंच से उतरते ही युवाओं की भीड़ भी आधी रह गई।

यह भी पढ़ेंः महिला मित्र के साथ दरोगा पहुंचा रेस्टारेंट तो पार्षद ने कर दी मारपीट, उसकी गिरफ्तारी पर भाजपाइयों ने किया हंगामा

Viral Video: रेस्तरां में इस हाल में महिला मित्र के साथ था दरोगा, भाजपा नेता ने देखते ही कर दी पिटाई

भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

दरअसल, गुरुवार की रात नबीपुर गांव में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के आयोजक लीलू प्रधान और राहुल प्रधान थे। आयोजकोें ने युवाओं को लुभाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन में तीन बार बालाओं के डांस का खास इंतजाम किया था। जिसका भरपूर प्रचार भी किया गया। नतीजा यह रहा कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थल भीड़ से खचाखच भर गया। भारी भीड़ को देख भाजपाइयों के चेहरे खिल उठे। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मुखिया गुर्जर और कई पार्टियां छोड़कर फिलहाल भाजपा में आसरा पाए देेवेन्द्र गुर्जर की मौजूदगी में बार बालाओं का अश्लील डांस शुरू हो गया। बार बालाओं के अश्लील डांस पर आम जनता के साथ भाजपा नेताओं ने भी खूब नोट लुटाए और बार बालाओं के ठुमको पर तालियां बजाई। कई घंटों तक युवाओं का मनोरंजन करने के बाद जब बार बालाएं मंच से उतरीं तो उनके साथ-साथ भीड़ भी छंटती चली गई। उधर, मंच पर बार बालाएं नचाने को लेकर भाजपा नेता विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिकिन अहलुवालिया का कहना है कि जनता को मूर्ख बनाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार अब अपना जनाधार खो चुकी है। नवरात्र के अंतिम दिन बार बालाओं को भाजपा के मंच पर नचाकर भाजपाइयों ने नारी सम्मान को ठेस पहुंचाई है। एक तरफ नवरात्र के मौके पर जहां योगी जी कन्याओं का पूजन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपाई बारबालाओ के ठुमको पर तालियां बजा रहे है।