
बीबीए का छात्र
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ. कोलकाता निवासी बीबीए के छात्र ने कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। कालेज मैनेजमेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार कोलकाता साल्ट लेक बी ब्लॉक निवासी कौशांबी मंडल पुत्र स्वर्गीय सुभाष मंडल लोहियानगर स्थित एमएसएम से बीबीए कर रहा था। वह बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र था। सोमवार को इंटरनल परीक्षा के बाद कौशांबी मंडल हॉस्टल में अपने कमरे में पहुंचा और वहां बेडशीट से फांसी लगा ली। उसके दोस्त सागर ने खिड़की से झांक कर देखा और शोर मचाया। कॉलेज मैनेजमेंट के पदाधिकारी भी वहां पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कालेज प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा का कहना है कि मृतक कौशांबी मंडल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया जाता है कि मृतक छात्र कौशांबी मंडल रविवार को ही कोलकाता से वापस लौटा था। बताया जा रहा है कि कोलकाता में उसकी मां गंभीर रूप से बीमार हैं। मृतक छात्र के पिता की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक छात्र कौशांबी मंडल के पढाई का खर्चा एक संस्था उठा रही थी।
Published on:
23 Feb 2021 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
